Black Pan Cleaning: काली कड़ाही देखकर हो गई है टेंशन, 5 तरीकों से करें क्लीन, एकदम चमक जाएगी

Black Pan Cleaning: काली कड़ाही को साफ करना कई बार मुसीबत बन जाता है। ऐसे में कुछ घरेलू तरीके कारगर हो सकते हैं।

Updated On 2025-09-02 15:36:00 IST

कड़ाही का कालापन दूर करने के टिप्स।

Black Pan Cleaning: किचन में मौजूद काली कड़ाही को देखकर किसी को भी टेंशन होना लाजिमी है। रोजाना कई बार इस्तेमाल होने की वजह से कड़ाही का काला होना आम होता है। इसमें तेल और मसालों का इस्तेमाल होने की वजह से एक मोटी परत जमने लगती है जो धीरे-धीरे काली होती जाती है, जिससे कड़ाही काली दिखने लगती है। इससे कड़ाही खराब दिखने लगती है।

कड़ाही का कालापन दूर करने के लिए कई बार बाजार से महंगे क्लीनर लाने पड़ते हैं। हालांकि, आप चाहें तो आसान घरेलू तरीकों की मदद से चुटकियों में कड़ाही का कालापन दूर कर सकते हैं।

5 तरीकों से कड़ाही का कालापन दूर करें

नींबू और नमक का प्रयोग: कड़ाही पर जमा कालेपन को हटाने के लिए नींबू और नमक बहुत उपयोगी होते हैं। कड़ाही को हल्का गर्म करके उस पर नींबू का रस और नमक डालें। फिर स्क्रबर से रगड़ें। कुछ ही देर में कड़ाही चमक उठेगी।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल: बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है। कड़ाही पर बेकिंग सोडा छिड़ककर उसमें थोड़ा पानी डालें और 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर स्क्रबर से रगड़ें। जमी हुई गंदगी आसानी से हट जाएगी।

सिरका और डिश सोप का कॉम्बिनेशन: सिरके में ऐसे गुण होते हैं जो कालेपन को जल्दी निकाल देते हैं। सिरका और डिश सोप को मिलाकर कड़ाही में डालें और हल्का गर्म करें। इसके बाद ब्रश से साफ करें। यह तरीका पुराने दाग हटाने में खास असरदार है।

राख और सरसों के तेल से सफाई: पुराने समय में लोग कड़ाही को साफ करने के लिए राख और सरसों का तेल इस्तेमाल करते थे। राख और तेल का मिश्रण बनाकर कड़ाही पर रगड़ें। यह तरीका कालेपन को दूर कर कड़ाही को नई जैसी चमक देता है।

गरम पानी और डिटर्जेंट पाउडर: कड़ाही को चमकाने का सबसे आसान तरीका है उसमें गरम पानी और डिटर्जेंट डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना। इससे गंदगी ढीली हो जाएगी और साफ करना आसान हो जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(कीर्ति)

Tags:    

Similar News