Dragon Fruits: बालकनी में भी उगा सकते हैं ड्रैगन फ्रूट, इन आसान टिप्स से मिलेगा शानदार फ्रूट
Dragon Fruits: ड्रैगन फ्रूट इन दिनों बेहद लोकप्रिय फल हो चुका है। इसमें ढेरों गुण इसे खास बना देते हैं। जानते हैं घर में ड्रैगन फ्रूट उगाने के टिप्स।
घर में ड्रैगन फ्रूट उगाने के टिप्स।
Dragon Fruits: ड्रैगन फ्रूट देखने में जितना आकर्षक लगता है, उतना ही पौष्टिक भी है। अक्सर लोग सोचते हैं कि इसे उगाना मुश्किल है, लेकिन सच यह है कि ड्रैगन फ्रूट घर की छोटी सी बालकनी में भी आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी देखभाल कम है, लेकिन नतीजे बेहद शानदार मिलते हैं। अगर आप सीमित जगह में भी फ्रूट गार्डन का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट विकल्प है।
ड्रैगन फ्रूट कैक्टस परिवार का पौधा है, इसलिए इसे ज्यादा पानी, ज्यादा मिट्टी या बहुत जटिल देखभाल की जरूरत नहीं होती। अगर आप इसे सही तरीके से उगाएं, तो कुछ ही महीनों में आपकी बालकनी रंग-बिरखे ताज़ा फलों से भर सकती है।
ड्रैगन फ्रूट उगाने के टिप्स
सही किस्म का पौधा चुनें: ड्रैगन फ्रूट की कई किस्में होती हैं सफेद गूदा, लाल गूदा और पीला ड्रैगन फ्रूट। बालकनी में उगाने के लिए हाइब्रिड या नर्सरी-ग्राफ्टेड पौधा जल्दी फल देता है। स्वस्थ, 1-1.5 फीट का पौधा लेना बेहतर माना जाता है ताकि ग्रोथ तेजी से हो।
बड़े गमले का इस्तेमाल करें: ड्रैगन फ्रूट की जड़ें चौड़ी फैलती हैं, इसलिए 18-20 इंच का बड़ा गमला उपयोग करें। प्लास्टिक, मड या फाइबर कोई भी पॉट चलेगा, लेकिन ड्रेनेज होल जरूर होना चाहिए। गमले के नीचे कंकड़ डालें ताकि पानी जमा ना हो।
मिट्टी हल्की और ड्रेनेज वाली हो: ड्रैगन फ्रूट पानी रोकने वाली मिट्टी पसंद नहीं करता। इसके लिए 40% गार्डन सॉइल, 30% रेत और 30% कंपोस्ट का मिश्रण बेस्ट है। मिट्टी जितनी हल्की होगी, पौधे की ग्रोथ उतनी तेज होगी।
धूप सबसे जरूरी: यह पौधा 5-6 घंटे की सीधी धूप में तेजी से बढ़ता है। अगर आपकी बालकनी में केवल सुबह या शाम की धूप आती है, तब भी यह उग सकता है, लेकिन फल आने में समय ज्यादा लगेगा। धूप की कमी हो तो ग्रोथ रुक सकती है।
पानी कम लेकिन नियमित दें: क्योंकि यह कैक्टस परिवार का पौधा है, इसे रोज पानी की जरूरत नहीं होती। हफ्ते में 2-3 बार हल्का पानी काफी है। गर्मियों में मिट्टी सूख जाए तो थोड़ा पानी दें, लेकिन ओवरवॉटरिंग से जड़ें सड़ सकती हैं।
पौधे को सपोर्ट देना जरूरी: ड्रैगन फ्रूट बेल की तरह ऊपर चढ़ता है। बांस की लकड़ी, मोटी रॉड या सीमेंट की रिंग का इस्तेमाल करके अच्छे से सपोर्ट दें। इससे पौधा मजबूत बनेगा और फल लगने की संभावना बढ़ेगी।
खाद सही समय पर दें: हर 30-40 दिन में वर्मीकंपोस्ट, नीमखली या बोनमील हल्की मात्रा में डालें। ग्रोथ के समय NPK 19-19-19 की फोलियर स्प्रे भी कर सकते हैं। इससे फूल ज्यादा बनेंगे और फलन बेहतर होगा।
फल कब आएंगे?
बालकनी में लगाए ड्रैगन फ्रूट में 8-12 महीनों में फूल दिखने लगते हैं और उसके बाद फल लगना शुरू हो जाता है। बरसात और गर्मी इसके लिए खास मौसम माने जाते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।