डॉ. श्वेता मिश्रा का एक्सक्लूसिव: मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 रनर-अप बनने के बाद साझा की प्रेरणादायी यात्रा
मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 की एलिगेंट कैटेगरी की रनर-अप डॉ. श्वेता मिश्रा ने हरिभूमि से खास बातचीत में अपनी प्रेरणादायी यात्रा और भविष्य की योजनाएं साझा कीं।
डॉ. श्वेता मिश्रा ने हरिभूमि से खास बातचीत में अपनी प्रेरणादायी यात्रा और भविष्य की योजनाएं साझा कीं।
Mrs. India Asia 2025: डॉ. श्वेता मिश्रा ने मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 प्रतियोगिता में शानदार उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने एलिगेंट कैटेगरी में प्रथम रनर-अप का खिताब जीतकर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गईं। हरिभूमि से विशेष बातचीत में डॉ. श्वेता मिश्रा ने अपनी उपलब्धि और सफर के बारे बताया।
"यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं"
डॉ. श्वेता मिश्रा ने कहा-
"मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 में एलिगेंट कैटेगरी का खिताब जीतना मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है। यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे परिवार, गुरुओं और शुभचिंतकों की है। यह मंच महिलाओं को आत्मविश्वास और प्रतिभा प्रदर्शित करने का वैश्विक अवसर देता है। मैं यह उपलब्धि हर उस महिला को समर्पित करती हूँ, जो साहस और मेहनत से अपने सपनों को साकार करने का जज़्बा रखती है।"
समाज के लिए संकल्प
अपने भविष्य के लक्ष्यों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य, योग और सकारात्मक बदलाव को समाज में बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी। उनका मानना है कि महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रेरित करना ही उनका असली लक्ष्य है।
प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
बता दें कि यह प्रतिष्ठित आयोजन फैशन मेराकी द्वारा 11 से 14 सितंबर 2025 तक रैडिसन ब्लू, दिल्ली में हुआ। पूरे एशिया से 90 फाइनलिस्ट इस मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। डॉ. श्वेता मिश्रा ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति और बौद्धिक क्षमता से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए प्रथम रनर-अप का खिताब जीता।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
डॉ. श्वेता की उपलब्धि यह साबित करती है कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उनका यह सफर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश की उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायी है, जो अपने सपनों को वास्तविकता में बदलना चाहती हैं।