Mrs. India Asia 2025: भोपाल की बेटी ने रचा इतिहास, श्वेता मिश्रा ने जीता एलीगेंट कैटेगरी प्रथम रनर-अप का ताज

भोपाल की बेटी ने रचा इतिहास, श्वेता मिश्रा ने जीता एलीगेंट कैटेगरी प्रथम रनर-अप का ताज
X

मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 में एलीगेंट कैटेगरी की प्रथम रनर-अप बनीं डॉ. श्वेता मिश्रा

मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 के फिनाले में डॉ. श्वेता मिश्रा ने एलीगेंट कैटेगरी की प्रथम रनर-अप का खिताब जीतकर महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश की।

Mrs. India Asia 2025: फैशन और ग्लैमर की चमक से सजे मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 का भव्य समापन 14 सितंबर 2025 को दिल्ली के रैडिसन ब्लू में हुआ। फैशन मेराकी द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय महोत्सव (11 से 14 सितंबर) में पूरे एशिया से चुनी गईं 90 प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट ने अपनी गरिमा, आत्मविश्वास और हुनर का प्रदर्शन किया।

इसमें भोपाल की बेटी डॉ. श्वेता मिश्रा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एलिगेंट कैटेगरी की प्रथम रनर-अप का खिताब अपने नाम कर शहर का गौरव बढ़ाया है। श्वेता ने अपनी शालीनता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से सभी का दिल जीत लिया। यह मंच न केवल फैशन का उत्सव रहा, बल्कि महिला सशक्तिकरण और नई पहचान की प्रेरणा भी बना।


आयोजन की विशेषताएं

इस आयोजन में प्रतिभागियों ने ग्रूमिंग सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और विभिन्न राउंड्स के माध्यम से अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। यह मंच केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, व्यक्तिगत पहचान और आत्मविश्वास का उत्सव था।

डॉ. श्वेता मिश्रा की उपलब्धि

भोपाल की बेटी डॉ. श्वेता मिश्रा ने एलीगेंट कैटेगरी में प्रथम रनर-अप का ताज अपने नाम कर इतिहास रचा। यह श्रेणी उन महिलाओं के लिए समर्पित है जो परिपक्वता, सौम्यता और गरिमा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। अपनी प्रभावशाली उपस्थिति, प्रेरणादायी दृष्टिकोण और संतुलित व्यक्तित्व के साथ डॉ. मिश्रा ने निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

डॉ. श्वेता मिश्रा का परिचय

डॉ. श्वेता मिश्रा का जन्म 19 जुलाई 1977 को हुआ और उनका पालन-पोषण भोपाल में हुआ। वे शरद अग्निहोत्री और प्रतिभा अग्निहोत्री की बेटी हैं। वर्तमान में उनके माता-पिता भोपाल की पत्रकार कॉलोनी में निवास करते हैं।

श्वेता ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने एम.एल.बी. कॉलेज, भोपाल से उच्च शिक्षा प्राप्त की और आगे चलकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से पीएचडी की उपाधि हासिल की। यह उपलब्धि उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और मेहनत का प्रमाण है।

डॉ. श्वेता मिश्रा का विवाह जबलपुर निवासी आशीष मिश्रा से हुआ। वर्तमान में वे दोनों गुरुग्राम में रह रहे हैं।

श्वेता ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों पर भी विशेष पहचान बनाई है। श्वेता को शुरू से ही फैशन में रुचि रही है। उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित फैशन शो में भी पहला स्थान हासिल किया था।


भोपाल का गर्व

डॉ. श्वेता मिश्रा की इस उपलब्धि ने भोपाल को गौरवान्वित किया है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। भोपालवासियों के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनकी बेटी ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी।

माता-पिता ने कहा- बेटी की उपलब्धि पर हमें गर्व है

माता-पिता ने गर्व के साथ कहा, "हमें बेहद खुशी और गर्व है कि हमारी बेटी डॉ. श्वेता मिश्रा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया एशिया की प्रथम रनर-अप बनीं। श्वेता की इस उपलब्धि से हम गौरवान्वित हैं। उनके पति और हमारे दामाद डॉ. आशीष मिश्रा भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने श्वेता को हमेशा प्रोत्साहित किया। श्वेता दृढ़निश्चयी, संयमी, एकाग्रचित्त और पूर्णता से परिपूर्ण है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी बेटी सबको मिले। हमें और हमारे सभी परिजनों को उस पर गर्व है।"

आगे की राह

डॉ. श्वेता मिश्रा की यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं। भोपाल की इस बेटी ने साबित कर दिखाया कि शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास के बल पर हर ऊंचाई को छुआ जा सकता है।

भोपाल की शान, श्वेता मिश्रा को हार्दिक बधाई!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story