Beer For Kidney Stones: क्या बियर पीने से चला जाता है किडनी स्टोन, जानिए क्या है सच्चाई

Beer For Kidney Stones: किडनी स्टोन होने पर बियर पीने से क्या वाकई में पथरी की समस्या ठीक हो जाती है। जानिए आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है।

Updated On 2026-01-16 22:00:00 IST

किडनी स्टोन की समस्या (Image: grok)

Beer For Kidney Stones: किडनी स्टोन की समस्या कुछ लोगों को हो जाती है। इसी वजह से किडनी स्टोन का दर्द होते ही लोग तुरंत बियर पीने की सलाह दे देते हैं। अक्सर सुनने को मिलता है कि बियर पीने से पथरी अपने आप बाहर निकल जाती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई बियर पीने से किडनी स्टोन ठीक हो जाता है, या फिर यह सिर्फ एक गलतफहमी है?

किस वजह से गलतफहमी होने लगी

बियर को लेकर यह धारणा इसलिए बनी क्योंकि यह एक डाइयूरेटिक ड्रिंक है, यानी इसे पीने से बार-बार पेशाब आता है। लोगों को लगता है कि ज्यादा पेशाब आने से पथरी भी बाहर निकल जाएगी। कुछ मामलों में छोटे स्टोन अधिक पानी पीने से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बियर पथरी का इलाज है।

बियर पीने से नुकसान ज्यादा होता है

सच्चाई यह है कि बियर पीने से किडनी स्टोन ठीक नहीं होता, बल्कि इससे नुकसान ज्यादा हो सकते हैं। बियर में मौजूद अल्कोहल शरीर को डिहाइड्रेट करता है। शुरुआत में भले ही पेशाब ज्यादा आए, लेकिन बाद में शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे पथरी बनने की प्रक्रिया और तेज हो सकती है।

किडनी पर बियर का सीधा असर

अल्कोहल का सीधा असर किडनी की कार्यक्षमता पर पड़ता है। बियर पीने से किडनी को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है, जिससे पहले से मौजूद समस्या और बिगड़ सकती है। किडनी स्टोन के दौरान अगर बियर का सेवन किया जाए, तो दर्द बढ़ सकता है, सूजन हो सकती है और इंफेक्शन का खतरा भी रहता है।

किडनी स्टोन से राहत कैसे मिलेगी

अगर किडनी स्टोन से राहत चाहिए, तो सबसे पहला और सुरक्षित उपायपर्याप्त पानी पीना है। दिनभर में सही मात्रा में पानी पीने से पेशाब पतला होता है, और स्टोन बाहर निकलने में मदद मिलती है।

खानपान का रखें ध्यान

किडनी स्टोन की समस्या में खानपान की भूमिका बेहद अहम होती है। इसलिए ज्यादा नमक, और प्रोसेस्ड फूड से बचना चाहिए। हरी सब्जियां, फल और फाइबर से भरपूर आहार किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

सोशल मीडिया से रहें सावधान

आजकल सोशल मीडिया पर सेहत से जुड़े कई ऐसे दावे किए जाते हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है। बियर से पथरी ठीक होने का दावा भी ऐसा ही एक मिथ है। किसी और के अनुभव को देखकर अपनी सेहत के साथ प्रयोग करना सही नहीं है, खासकर तब जब मामला किडनी से जुड़ा हो।

बियर पीकर किडनी स्टोन ठीक करने की बात पूरी तरह गलत है। ऐसा कुछ नहीं होता, बल्कि इससे शरीर को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। किडनी स्टोन की समस्या में सही इलाज, संतुलित आहार और डॉक्टर की सलाह ही सबसे सुरक्षित रास्ता है।

Source: https://drmuthana.com/en/is-beer-good-for-kidney-stones

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको किडनी स्टोन की दिकक्त है, तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News