Aloe Vera Uses: एलोवेरा जेल में 4 चीजें मिलाकर लगाएं, चेहरा होगा एकदम क्लीन! सब पूछेंगे कैसे किया
Aloe Vera Uses: एलोवेरा जेल स्किन केयर में बहुत उपयोगी होता है। इसमें कुछ चीजें मिलाकर लगाने से एलोवेरा के गुण और प्रभावी हो जाते हैं।
एलोवेरा से स्किन केयर के टिप्स।
Aloe Vera Uses: सर्दियों में चेहरे पर डलनेस, पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और रूखेपन की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर भरोसा नहीं करना चाहते, तो एलोवेरा जेल आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह त्वचा को हाइड्रेट करने से लेकर उसे ग्लोइंग और क्लीन बनाने तक हर तरह का काम करता है। खास बात यह है कि इसे आप घर पर ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर एलोवेरा जेल में कुछ खास प्राकृतिक चीजें मिला दी जाएं, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है। बस रोज रात में इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा।
एलोवेरा जेल में 4 चीजें मिलाकर बनाएं असरदार
हल्दी – दाग-धब्बों को करें हल्का
एलोवेरा जेल में आधा चुटकी हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे के पिग्मेंटेशन, दाग-धब्बे और सन टैन कम होने लगते हैं। हल्दी एंटीसेप्टिक होती है, जो स्किन से बैक्टीरिया हटाकर एक नेचुरल ग्लो देती है। यह मिश्रण रात में लगाएं और सुबह सादे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में स्किन साफ दिखने लगेगी।
गुलाबजल – स्किन को बनाएं फ्रेश और टाइट
एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाबजल मिलाने से त्वचा तुरंत फ्रेश और टाइट महसूस होती है। यह रोमछिद्रों को छोटा करता है और ऑयलीनेस को कंट्रोल करता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल पिंकनेस आती है और पिंपल्स की समस्या भी कम होती है।
नींबू का रस – हटाएं ऑयल और ब्लैकहेड्स
एक चम्मच नींबू का रस एलोवेरा जेल में मिलाने से चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल हट जाता है। यह ब्लैकहेड्स को भी कम करता है और स्किन को डीप क्लीन्स करता है। बस इसे हफ्ते में 2 बार ही लगाएं क्योंकि नींबू थोड़ा स्ट्रॉन्ग होता है।
विटामिन E – स्किन को दे ग्लो और सॉफ्टनेस
विटामिन E कैप्सूल का ऑयल एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन एकदम मुलायम और बेबी-सॉफ्ट हो जाती है। यह डलनेस दूर करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। यह मिश्रण खासतौर पर सर्दियों में बेहद असरदार साबित होता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।