Okra Benefits:: कोलेस्ट्रॉल और वजन घटाने में मददगार है भिंडी, हड्डियां बनती हैं मजबूत, जानें 5 फायदे
Okra Health Benefits: भिंडी की सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिकता से भी भरपूर होती है। जानते हैं इसे खाने के बड़े फायदे।
भिंडी खाने के बड़े फायदे।
Okra Health Benefits: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है। इसे लोग भुजिया, मसालेदार करी, भरवां या फिर फ्राई करके बड़े चाव से खाते हैं। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ इसमें मौजूद पोषक तत्व इसे खास बनाते हैं। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
भिंडी पाचन से लेकर हड्डियों तक को मजबूत बनाती है। इतना ही नहीं, यह शुगर लेवल को कंट्रोल करने और वजन घटाने में भी मददगार है। दिल की सेहत को दुरुस्त रखने में भिंडी बेहद फायदेमंद होती है।
भिंडी खाने के 5 बड़े फायदे
पाचन तंत्र को बनाती है मजबूत: भिंडी में घुलनशील फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन को दुरुस्त रखता है। यह कब्ज से राहत दिलाने के साथ पेट साफ रखने में मदद करता है। भिंडी खाने से आंतों की सेहत सुधरती है और पेट की गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं से बचाव होता है।
ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार: डायबिटीज़ से जूझ रहे लोगों के लिए भिंडी बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर लेवल को धीरे-धीरे बढ़ने देता है। रिसर्च बताती है कि भिंडी का नियमित सेवन इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर करता है, जिससे शुगर मरीजों को राहत मिलती है।
हड्डियों और दांतों को बनाती है मजबूत: भिंडी में कैल्शियम और विटामिन K पाया जाता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है। यह हड्डियों को कमजोर होने से बचाता है और दांतों की सेहत को भी बेहतर बनाता है। बुजुर्गों और बच्चों के लिए भिंडी का सेवन हड्डियों को मजबूत बनाए रखने का एक आसान तरीका है।
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद: भिंडी में एंटीऑक्सीडेंट और सॉल्यूबल फाइबर होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और हार्ट डिजीज़ का खतरा घटता है। इसे डाइट में शामिल करना हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए भी लाभकारी है।
वजन घटाने में मददगार: भिंडी कैलोरी में कम और फाइबर में ज्यादा होती है। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और बार-बार भूख नहीं लगती। यह ओवरईटिंग से रोकती है और वजन घटाने वालों के लिए परफेक्ट डाइट फूड साबित होती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।