Hair Care With Tea: बालों को 5 तरह से फायदा पहुंचाती है चायपत्ती, जानिए इस्तेमाल का तरीका
Hair Care With Tea: चायपत्ती सिर्फ शरीर को ताजगी देने का काम ही नहीं करती है। इसका इस्तेमाल हेयर केयर के लिए भी किया जा सकता है।
हेयर केयर के लिए चायपत्ती के उपयोग।
Hair Care With Tea: सुबह की शुरुआत अगर चाय के कप से होती है तो दिनभर तरोताज़ा महसूस होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चायपत्ती आपकी खूबसूरती और हेयर केयर का राज भी बन सकती है? जी हां, रसोई में आसानी से मिलने वाली चायपत्ती न सिर्फ शरीर को एनर्जी देती है, बल्कि बालों की सेहत के लिए भी किसी टॉनिक से कम नहीं है।
चायपत्ती में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैफीन और टैनिन्स पाए जाते हैं, जो बालों को नेचुरल शाइन, मजबूती और झड़ने से बचाने का काम करते हैं। इसका सही इस्तेमाल डैंड्रफ, हेयर फॉल और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याओं से भी राहत देता है। आइए जानते हैं हेयर केयर में चायपत्ती का उपयोग कैसे किया जा सकता है और इसके क्या फायदे मिलते हैं।
चायपत्ती से करें हेयर केयर
हेयर रिंस के रूप में: चायपत्ती को उबालकर ठंडा करने के बाद इससे बालों को धोना बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों में नेचुरल चमक लाता है और उन्हें मुलायम बनाता है। खासतौर पर ब्लैक टी रिंस हेयर शाइन बढ़ाने के लिए बेस्ट माना जाता है।
डैंड्रफ से राहत: चायपत्ती में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। चायपत्ती का पानी हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है और खुजली से भी राहत मिलती है।
हेयर ग्रोथ में मददगार: ग्रीन टी या ब्लैक टी दोनों ही बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसमें मौजूद कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।
नेचुरल हेयर डाई: चायपत्ती का उपयोग प्राकृतिक हेयर डाई के रूप में भी किया जा सकता है। चायपत्ती का गाढ़ा काढ़ा बनाकर बालों में लगाने से सफेद बाल हल्के भूरे या काले रंग के नजर आने लगते हैं। यह केमिकल डाई का नेचुरल विकल्प है।
स्कैल्प को ठंडक और सफाई: चायपत्ती का पानी स्कैल्प को ठंडक देता है और उसमें जमी गंदगी को साफ करता है। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रहता है और बालों में नेचुरल फ्रेशनेस आती है।
इस्तेमाल का तरीका
हेयर केयर केल लिए 2-3 चम्मच चायपत्ती को 2 कप पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर इसे छानकर बालों को धोने के लिए उपयोग करें। चाहें तो नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर इसका असर और बढ़ा सकते हैं। हफ्ते में 2 बार इस रिंस का इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी और शाइनी बनते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।