Night Jasmine: गमले में लगा लें हरसिंगार का पौधा, 5 गार्डनिंग टिप्स से तेज़ी से बढ़ेगा प्लांट
Night Jasmine Plantation: नाइट जैस्मिन यानी हरसिंगार का पौधा घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। जानते हैं इसे लगाने और देखभाल के टिप्स।
गमले में हरसिंगार का पौधा उगाने के टिप्स।
Night Jasmine Plantation: हरसिंगार यानी पारिजात न सिर्फ सुंदर फूलों वाला पौधा है, बल्कि यह घर में पॉजिटिव एनर्जी और खुशहाली भी लाता है। इसके सफेद-नारंगी फूल देखने में जितने आकर्षक लगते हैं, उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं। सुबह-सुबह इसकी खुशबू पूरे घर को महका देती है। अगर आपके पास जगह कम है, तो गमले में भी इस पौधे को आसानी से लगाया जा सकता है।
हरसिंगार का पौधा गार्डनिंग लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि इसकी देखभाल बेहद आसान है। सही मिट्टी, धूप और पानी की मात्रा से यह गमले में भी खूब फलता-फूलता है।आइए जानते हैं गमले में हरसिंगार का पौधा लगाने का आसान तरीका और देखभाल के टिप्स।
5 गार्डनिंग टिप्स से तेजी से होगी ग्रोथ
सही गमला और मिट्टी का चुनाव करें: हरसिंगार के पौधे के लिए 10 से 12 इंच का बड़ा गमला सबसे उपयुक्त होता है ताकि जड़ों को फैलने की पर्याप्त जगह मिले। मिट्टी तैयार करते समय गार्डन सॉइल, रेत और गोबर की खाद को 2:1:1 के अनुपात में मिलाएं। यह मिश्रण पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है और मिट्टी को ड्रेनेज फ्रेंडली बनाता है।
धूप और तापमान का रखें ध्यान: यह पौधा हल्की धूप और गर्म मौसम में अच्छा बढ़ता है। गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां सुबह की धूप कम से कम 3–4 घंटे तक आती हो। बहुत ज्यादा तेज धूप या ठंड से पौधे को बचाना जरूरी है। सर्दी में इसे घर के अंदर किसी रोशन जगह पर रखना बेहतर होता है।
पानी देने का सही तरीका अपनाएं: हरसिंगार को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। हफ्ते में दो से तीन बार ही पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी पूरी तरह सूखी न रहे। गर्मी के मौसम में थोड़ा अधिक पानी देना फायदेमंद है। हमेशा पॉट में ड्रेनेज होल रखें ताकि पानी जमा न हो और जड़ें सड़ें नहीं।
पौधे की देखभाल और छंटाई करें: हरसिंगार के पौधे को समय-समय पर हल्का खाद दें और सूखी पत्तियों को काटते रहें। 3-4 महीने में एक बार ऑर्गेनिक मैन्योर डालने से फूलों की संख्या बढ़ती है। जब पौधा बड़ा होने लगे, तो उसकी ऊपरी शाखाओं की हल्की छंटाई करें ताकि नई टहनियां निकल सकें।
कटिंग या बीज से करें पौधा तैयार: हरसिंगार का पौधा आप बीज या कटिंग दोनों तरीकों से लगा सकते हैं। अगर कटिंग से लगाना चाहें, तो स्वस्थ टहनी लें और उसे रूटिंग हार्मोन में डुबोकर मिट्टी में लगाएं। करीब 15-20 दिनों में नई जड़ें निकलने लगेंगी। इसके बाद नियमित पानी और धूप देने से पौधा तेजी से बढ़ेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)