जानिए, कैसी होती है पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था, क्या होता है उनका डेली रूटीन
पीएमओ में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भी काम करती है और यहां पर जनता के मसलों को सुनने के लिए एक अलग से विभाग है।;

पीएम हाउस का अड्रेस 7, रेसकोर्स है, लेकिन यह सिर्फ एक बंगला नहीं है। यह 5 बंगलों 1, 3, 5, 7, और 9 को मिलाकर बना बंगलों का कॉम्प्लेक्स है। इस पूरे कॉम्प्लेक्स को 7 आरसीआर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि बंगला नंबर 7 में प्रधानमंत्री काम-काज देखते हैं और कैबिनेट की बैठकें लेते हैं। उन्होंने रहने के लिए चुना है 5 नंबर बंगला। मनमोहन सिंह के टाइम में इस बंगले का इस्तेमाल मेहमानों को ठहराने के लिए किया जाता रहा है। हालांकि राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी इसे रहने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं। मनमोहन सिंह बंगला नंबर 3 में रहते थे। बाकी बंगलों में मेहमानों की मेजबानी और ठहरने से लेकर नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड के दफ्तर चलते हैं। इधर ही हेलिपैड भी है। 7, रेस कोर्स में सिक्यॉरिटी, प्राइवेट स्टाफ, किचन और दूसरे काम-काज से जुड़े कम-से-कम 200 लोग हमेशा मौजूद होते हैं।