जानिए, कैसी होती है पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था, क्या होता है उनका डेली रूटीन
पीएमओ में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भी काम करती है और यहां पर जनता के मसलों को सुनने के लिए एक अलग से विभाग है।;

जिन विभागों को प्रधानमंत्री देख रहे होते हैं, उनसे संबंधित संसद में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी पीएमओ में ही तैयार होते हैं। इन्हें उस विभाग के राज्य मंत्री के सहयोग से पीएमओ में तैयार किया जाता है। जिन सवालों के जवाब संसद में प्रधानमंत्री को देने होते हैं, उन्हें वह खुद पीएमओ में पहले देखते भी हैं। इसके अलावा, पीएमओ से ही प्रधानमंत्री राहत कोष और राष्ट्रीय सुरक्षा कोष भी चलता है। यानी देश पीएमओ के हिसाब से ही चलता है।