जानिए, कैसी होती है पीएम मोदी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, क्‍या होता है उनका डेली रूटीन

पीएमओ में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भी काम करती है और यहां पर जनता के मसलों को सुनने के लिए एक अलग से विभाग है।;

Update:2014-06-01 00:00 IST
  • whatsapp icon
जब प्रधानमंत्री देश के किसी दूसरे शहर या विदेशी दौरे पर जा रहे होते हैं, तो उनकी हवाई यात्रा की सारी जिम्मेदारी एयरफोर्स की होती है। हवाई यात्रा के लिए प्रधानमंत्री सीधे एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में दाखिल होते हैं। यह इलाका द्वारका के पास है। इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के एक आला अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले वहां एयर फोर्स के दो बोइंग विमान तैयार खड़े होते हैं। अगर एक में अंतिम समय में गड़बड़ हो, तो स्टैंडबाई के लिए खड़े विमान से प्रधानमंत्री अपनी यात्रा पर निकल जाएं। यही इंतजाम राष्ट्रपति के लिए भी होता है। प्रधानमंत्री का विमान जब उड़ान भरता है, तो उससे कुछ मिनट पहले सारे इलाके को नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया जाता है। उस दौरान कोई फ्लाइट न उतर सकती है, न उड़ सकती है। उनके विमान में भी उनका अपना स्टाफ और एनएसजी के गार्ड्स रहते हैं। विमान में एक बेडरूम और छोटा कॉन्फ्रेंस रूम भी होता है। प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर कभी-कभार अपने साथ अपने शेफ भी ले जाते हैं। कहते हैं, अटल बिहारी वाजपेयी देश के चोटी के शेफ हेमंत ओबराय को कई बार अपनी विदेश यात्राओं पर साथ ले गए थे।
 
Tags: