जानिए, कैसी होती है पीएम मोदी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, क्‍या होता है उनका डेली रूटीन

पीएमओ में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भी काम करती है और यहां पर जनता के मसलों को सुनने के लिए एक अलग से विभाग है।;

Update:2014-06-01 00:00 IST
  • whatsapp icon

सबसे आगे सायरन बजाती एक गाड़ी। यह दिल्ली पुलिस के सिक्यॉरिटी स्टाफ की होती है। उसके बाद एसपीजी की गाड़ी। उसके बाद दो और गाड़ियां। फिर लेफ्ट और राइट साइड में दो गाड़ियां, उनके बीच में प्रधानमंत्री की कार। उसके ठीक पीछे फिर लेफ्ट और राइट साइड में दो गाड़ियां। उसके बाद दो गाड़ियां और... रुकिए, अभी काफिला खत्म नहीं हुआ है। अब जैमर से लैस गाड़ी। इसके ऊपर बहुत-से ऐंटेना फिट रहते हैं। ये सड़क के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर रखे विस्फोटकों को डिफ्यूज़ कर सकते हैं। उसके बाद नंबर आता है ऐम्बुलेंस का। उसके बाद दो कारें और रहती हैं। सब गाड़ियों में एनएसजी के अचूक निशाने वाले कमांडो होते हैं। यानी सिक्यॉरिटी देखने के लिए प्रधानमंत्री के साथ करीब 100 लोगों की टीम चल रही होती है। जब पीएम पैदल चलते हैं, तो भी उनके आस-पास और आगे-पीछे वर्दी और सादे कपड़ों में एनएसजी के कमांडो चलते हैं।

Tags: