जानिए, कैसी होती है पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था, क्या होता है उनका डेली रूटीन
पीएमओ में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भी काम करती है और यहां पर जनता के मसलों को सुनने के लिए एक अलग से विभाग है।;


माना जा सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था दुनिया के किसी भी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष से कम नहीं होती। देश ने बीते दौर में एक प्रधानमंत्री और एक पूर्व प्रधानमंत्री को आतंकवाद का शिकार होते देखा है। जाहिर है, अब शिखर नेताओं की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की जमीन से लेकर आसमान तक की सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाती है। वह जहां से गुजरते हैं, उसके चप्पे-चप्पे पर एसपीजी के अचूक निशानेबाज तैनात होते हैं। ये किसी आतंकी को पलक झपकते ही धूल चटाने की क्षमता रखते हैं। एसपीजी में करीब 3000 जवान हैं। इन पर प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों के अलावा उनके परिजनों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी रहती है। इसके जवानों को अमेरिका की सीक्रिट सर्विस की तर्ज पर ट्रेनिंग मिलती है। एसपीजी पर प्रधानमंत्री की चौबीस घंटे की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।