यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल-प्रियंका और अखिलेश ने उठाए गंभीर सवाल

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है, यह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा। इसके साथ विपक्ष के कई नेता इस मामलें में भाजपा पर हमलावर हो गए है।

Updated On 2024-02-24 18:33:00 IST
UP Police Constable Exam Cancelled

UP Police Constable Exam Cancelled: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके बाद एक तरफ जहां छात्रों में खुशी की लहर है। वहीं राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे युवाओं की जीत बताया है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि आखिर युवाओं के आगे सरकार झुकना पड़ा।

सरकार झुकने पर हुई मजबूर
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और यह भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।

फीस का पैसा अभी लौटाए सरकार
सपा अध्‍यक्ष ने आगे लिखा कि युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है, कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए। इसीलिए भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दोबारा परीक्षा हो तो ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।

एकता की बड़ी जीत!
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर लिखा छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई। संदेश साफ है सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।

छात्रों के आगे सरकार को झुकना ही पड़ा 
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे, जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।

जल्‍द नई तारीख की घोषणा करे सरकार 
प्रियंका ने आगे लिखा कि पूरा घटनाक्रम ये दिखाता है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है। सरकार जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।

पल्‍लवी पटेल ने भी साधा निशाना 
वहीं अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्‍लवी पटेल ने कहा कि यह निर्णय अधूरा है। 6 महीने की अविध पर किसी भी तरह से विश्‍वास नहीं किया जा सकता, क्‍यों यह सरकार हर भर्ती, हर नौकरी में उत्‍तर प्रदेश की युवा को ठगने का काम किया जा रहा है।

Similar News