UKPSC Pre Recruitment 2025: यूकेपीएससी प्री के लिए 123 पदों पर आवेदन शुरू, जानें आयुसीमा और योग्यता 

UKPSC Pre Recruitment 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है।

Updated On 2025-05-08 17:14:00 IST
Income Tax Recruitment 2025

UKPSC Pre Recruitment 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 123 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तारीख से पहले फॉर्म भरें!
आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई 2025 तय की गई है, इसलिए अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा, तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें। अगर आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं, सुधार के लिए 3 जून से 12 जून 2025 तक का समय मिलेगा। परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी, इसलिए तैयारी अभी से शुरू कर दें!

आयु सीमा 
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। आरक्षण श्रेणी के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क 
सामान्य (यूआर), ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 166.36 रुपए देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए फीस 76.36 रुपए और दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए केवल 16.36रुपए रखी गई है। पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें?

  •  सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  •  होमपेज पर “उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  •  आवेदन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  •  जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
  •  भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Similar News