RRB Paramedical Answer Key 2025: रेलवे पैरा मेडिकल भर्ती की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
RRB Paramedical Answer Key 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल पदों के लिए हुई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।
RRB Paramedical Answer Key 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल पदों के लिए हुई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने सवाल, जवाब और आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपत्ति दर्ज कराने की विंडो भी खोल दी गई है। उम्मीदवार 6 मई से 11 मई 2025 तक अपनी आंसर की देख सकते हैं और अगर किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति है, तो 11 मई 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
इतनी जमा करनी होगी फीस
आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपए प्रति सवाल + बैंक सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। खास बात ये है कि अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क की रकम (बैंक चार्ज काटकर) उसी अकाउंट में रिफंड कर दी जाएगी, जिससे आपने पेमेंट किया था।
प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के स्टेप्स:
- RRB की अपनी रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर दिए गए RRB Paramedical Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे।
- सबमिट पर क्लिक करें- आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखेगी।
- आंसर की चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- भविष्य में जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट रख लें।
कुल खाली पदों की संख्या
यह परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के जरिए RRB कुल 1376 पदों पर नियुक्ति कर रहा है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं।