RPSC AE Recruitment 2024: सहायक अभियंता पदों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन

RPSC AE Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर विभाग में सहायक अभियंता (mechanical Electrical) के पदों पर आवेदन की डेट बढ़ा दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1014 सहायक अभियंता पद भरे जाएंगे। 

Updated On 2024-09-12 17:47:00 IST
UKSSSC Group 'C' Recruitment 2025

RPSC AE Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर विभाग में सहायक अभियंता (mechanical Electrical) के पदों पर आवेदन की डेट बढ़ा दी है। जिन अभ्यर्थी ने आवेदन करने से चूक गए उन्हें एक और मौका दिया गया है। अब उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 15 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1014 सहायक अभियंता पद भरे जाएंगे। 

आयु सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष तय की गई है। 

चयन प्रक्रिया
सिलेक्शन प्रोसेस में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार देना होगा। यदि आवश्यक हो, तो आयोग उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/सामान्यीकरण पद्धति अपना सकता है। परीक्षा का स्थान और महीना समय आने पर RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित होगा। 

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग को 600 रुपये देना होगा। जबकि,SC/ST/पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर/ सबसे पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर उपलब्ध Online Application Link पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • एक बार ऐसा हो जाने पर, उम्मीदवारों को खाते में Log in करना होगा।
  • अब आवेदन पत्र भर कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर जाकर क्लिक कर पेज डाउनलोड कर लें।
  • अंत में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

Similar News