Odisha Police Constable Answer Key: ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Odisha Police Constable Answer Key: ओडिशा पुलिस स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (SSB) ने 2024 के कांस्टेबल/सेपॉय भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।

Updated On 2024-12-27 13:52:00 IST
Odisha Police Constable Answer Key

Odisha Police Constable Answer Key: ओडिशा पुलिस स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (SSB) ने 2024 के कांस्टेबल/सेपॉय भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अब ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि (DDMMYYYY) के रूप में पासवर्ड का उपयोग करके उत्तर कुंजी डाउनलोड करनी होगी।

आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट:
अगर उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि दिखती है, तो वे 30 दिसंबर तक आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति के साथ समर्थन दस्तावेज़ भी देने होंगे। हर प्रश्न पर 250 रूपए शुल्क लिया जाएगा। यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क बैंक चार्ज (यदि कोई हो) की कटौती के बाद वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- स्टेट बैंक में 600 पदों पर भर्ती शुरू, जानें आयुसीमा और योग्यता

आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ओडिशा पुलिस की वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं।
  • ‘Sepoy/Constable recruitment’ टैब खोलें।
  • फिर ‘Link for Provisional Answer Keys and Objections to the Answer Keys for the post of Sepoys / Constables in Battalions in Odisha Police’ पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
  • सबमिट करें और उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

Similar News