MPPSC Recruitment 2025: एमपी में निकली लाइब्रेरियन के 80 पदों पर भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यता

MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

Updated On 2025-03-04 14:42:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। इस भर्ती के तहत कुल 80 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:

  1. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 27 फरवरी 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2025
  3. ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि: 4 मार्च 2025
  4. आवेदन सुधार की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2025
  5. प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 23 मई 2025
  6. लिखित परीक्षा तिथि: 1 जून 2025

पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है:

  1. सामान्य (General): 21 पद
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 22 पद
  3. अनुसूचित जाति (SC): 13 पद
  4. अनुसूचित जनजाति (ST): 16 पद
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 8 पद

योग्यता मानदंड
लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, भाषा, कानून आदि में मास्टर डिग्री 55% अंकों के साथ अनिवार्य है। और यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, एमपी सेट/स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बता दें, पीएचडी (PhD) धारक उम्मीदवारों को नेट/सेट/स्लेट परीक्षा से छूट प्राप्त होगी।

आयुसीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए: ₹500
एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: ₹250

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ₹57,700/- प्रति माह वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • "लाइब्रेरियन भर्ती 2025" के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Similar News