MPPSC: खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा परीक्षा रद्द, फीस वापसी के लिए करना होगा आवेदन

 MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) की चयन परीक्षा रद्द कर दी है।

Updated On 2025-04-29 17:50:00 IST
MPPSC

 MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) की चयन परीक्षा रद्द कर दी है। आयोग ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर स्पष्ट किया कि यह कदम शैक्षणिक योग्यता में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन के कारण उठाया गया है।

क्यों रद्द हुई MPPSC की यह परीक्षा? 
MPPSC द्वारा 31 दिसंबर 2024 को विज्ञापन क्रमांक 57/2024 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। लेकिन हाल ही में भारत सरकार ने 28 मार्च 2025 को नई अधिसूचना जारी करते हुए पद की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन कर दिया है।

इसके चलते मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आयोग से अनुरोध किया कि विज्ञापन को निरस्त कर दिया जाए। आयोग ने विभाग के अनुरोध को मानते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है।

आवेदन करने वालों की फीस कैसे लौटेगी? 

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें उनकी फीस लौटाई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मई से 30 मई 2025 के बीच एक लिंक उपलब्ध होगा, जिस पर क्लिक कर शुल्क वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अलर्ट
अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो जरूरी है कि आप 15 मई 2025 के बाद MPPSC की वेबसाइट पर जाकर फीस वापसी की प्रक्रिया को पूरा करें। यह कार्य पूरा ऑनलाइन होगा, इसलिए किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है।

अब आगे क्या? 
पदों के लिए नई योग्यता के आधार पर संशोधित भर्ती विज्ञापन भविष्य में जारी किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MPPSC की वेबसाइट पर नियमित नज़र बनाए रखें।

Similar News