SCI Admit Card: जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, तुरंत sci.gov.in लिंक से करें डाउनलोड

सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के 80 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नॉलेज) के खाली पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

Updated On 2024-09-23 16:27:00 IST
सुप्रीम कोर्ट।

SCI Admit Card: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के 80 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नॉलेज) के खाली पद के लिए आवेदन मांगे हैं। 

परीक्षा पैटर्न
रिटन एग्जाम वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्र मोड में अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित होगी। परीक्षा पैटर्न के तहत, सामान्य ज्ञान के 30 नंबर के प्रश्न होंगे, जिसमें बहुविकल्पीय उत्तर (वस्तुनिष्ठ प्रकार) होंगे। खाना पकाने/पाक कला (वस्तुनिष्ठ प्रकार) पर 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक घटक में न्यूनतम योग्यता अंक 60% अंक होंगे। कुल 200 अंकों की चयन प्रक्रिया होगी। उम्मीदवार को परीक्षा, प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट और साक्षात्कार दौर के से गुजरना होगा। इसके आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Similar News