IDBI Recruitment 2024: IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है।

Updated On 2024-09-04 18:35:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है। बैंक ने कुल 56 प्रबंधकीय पदों पर भर्ती होगी। योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IDBI Recruitment 2024: योग्यता
इस पद के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। अगर JCIIB, CAIIB या MBA जैसी डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें- IIIT Allahabad में सहायक प्रोफेसर समेत 147 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IDBI Recruitment 2024: आयु सीमा 
इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 से 40 साल तय की गई है। 

IDBI Recruitment 2024: इन पदों पर होगी भर्तियां
आईडीबीआई (IDBI) बैंक में कुल 56 खाली निकली है। इनमें से 25 खाली पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए है। 31 खाली पद मैनेजर पद के लिए हैं। अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो आपको इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी चीजों के बाद एक लिस्ट बनाई जाएगी और इस लिस्ट में जिसका नाम आएगा उन्हें नौकरी मिल जाएगी।

IDBI Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन 

  • आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाना होगा। 
  • अब यहां ‘नई भर्तियां’ या ‘करंट रिक्रूटमेंट’ जैसा ऑप्शन दिखाई पर क्लिक करें। 
  • एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ‘नया पंजीकरण करें’ पर क्लिक करें। अब एक नया अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनने के बाद फॉर्म भरना होगा। अपनी फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
  • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • अब शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।  
  • अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें। 

Similar News