Assistant Professor Recruitment 2024: IIIT Allahabad में सहायक प्रोफेसर समेत 147 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Assistant Professor Recruitment
X
Assistant Professor Vacancy: आईआईआईटी इलाहाबाद में 147 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

IIIT Allahabad Associate Professor Recruitment 2024: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), इलाहाबाद ने एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। योग्य उम्मीदवारों से 44 पद के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- iiita.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 18 सितंबर तक Apply कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
IIIT इलाहाबाद भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोफेसर के 47 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 56 पद पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये जमा करना होगा। SC, ST के साथ ही पीएच श्रेणी के लिए यह आवेदन फॉर्म नि:शुल्क है।

पात्रता मानदंड
सहायक प्रोफेसर ग्रेड-2 के लिए उम्मीदवार को पीएचडी धारक होना जरूरी है। वहीं सहायक प्रोफेसर ग्रेड-1 के लिए पीएचडी या एमटेक आवश्यक है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट iiita.ac.in पर जा कर लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर भर्ती पोर्टल पर जाएं और New Application में मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरें
  • अब अपनी आवेदन प्रकिया को पूर्ण करें।
  • इसके बाद तय शुल्क जमा करें।
  • अब फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story