Bihar Police SI Exam 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती की परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब होगा आपका एग्जाम

Bihar Police SI Exam 2025: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं पंजीकरण विभाग में उप-निरीक्षक (SI) पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

Updated On 2025-04-28 18:00:00 IST
Bihar Police SI Result

Bihar Police SI Exam 2025: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं पंजीकरण विभाग में उप-निरीक्षक (SI) पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आयोजित हो रही इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर पूरी अधिसूचना देख सकते हैं।

BPSSC SI Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 3 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए:

  • सबसे पहले bpssc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर 'SI निषेध' टैब पर क्लिक करें।
  • फिर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें।
  • अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

जानिए परीक्षा का समय और जरूरी निर्देश
परीक्षा 18 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा, ताकि समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के मानक भी जानें:

  1. दौड़: पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।
  2. उछाल: पुरुषों के लिए 4 फीट और महिलाओं के लिए 3 फीट तय किया गया है।
  3. लंबी छलांग: पुरुषों को 12 फीट और महिलाओं को 9 फीट लंबी छलांग लगानी होगी।
  4. गोला फेंक: पुरुषों को 16 पाउंड वजनी गोला 16 फीट और महिलाओं को 12 पाउंड का गोला 10 फीट दूर फेंकना होगा।

यह भर्ती अभियान कुल 28 उप-निरीक्षक पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Similar News