Bihar CHO Recruitment 2025: बिहार में 4500 स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Updated On 2025-05-05 15:37:00 IST
Government Jobs

Bihar CHO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2025 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के लिए पद आरक्षित हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 979, ईडब्ल्यूएस के लिए 245, एससी के लिए 1243, एसटी के लिए 55, ईबीसी के लिए 1170, बीसी के लिए 640 और डब्ल्यूबीसी के लिए 168 पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पदों में 35% आरक्षण महिलाओं के लिए, 4% दिव्यांगों के लिए और 2% स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लिए आरक्षित है।

शैक्षणिक योग्यता:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा:
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

वेतन:
चयनित उम्मीदवारों को कुल 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसमें 32,000 रुपये निश्चित सैलरी और 8,000 रुपये प्रदर्शन आधारित भुगतान के रूप में दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी।

आवेदन शुल्क:

  1. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500
  2. एससी/एसटी/पीएच और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार: ₹125

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले shs.bihar.gov.in पर जाएं।
  • बिहार CHO भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आगे के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

Similar News