AIIMS Jobs 2024: एम्स में निकली बंपर भर्तियां; 67 हजार मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

AIIMS Jobs 2024: एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के 74 पदों के लिए भर्ती शुरू हुई है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-05-17 17:48:00 IST
AIIMS Jobs 2024

AIIMS Jobs 2024: एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) पदों के लिए भर्ती शुरू हुई है। योग्य उम्मीदवार एम्स रायपुर की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  एम्स भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई है। 

रिक्त पदों का विवरण
एम्स रायपुर भर्ती अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 74 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें जनरल वर्ग के 17 पद, ओबीसी के 26, ईडब्ल्यूएस के 4, एससी के 19, एसटी के 8 और विकलांग कोटे के 3 पद शामिल हैं।

योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। 

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस:- रु. 1,000/-
  • महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक:- शून्य

सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये वेतन के रूप में मिलेंगे। एम्स रायपुर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए 22 मई 2024 को समिति कक्ष, प्रथम तल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर 05, एम्स, टाटीबंध, जी.ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ 492099 पर उपस्थित होना होगा। रिपोर्टिंग का समय प्रात 09:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक है। 

Similar News