AIIMS CRE Admit Card 2025: एम्स सीआरई भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AIIMS CRE Admit Card 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Updated On 2025-02-24 19:03:00 IST

Govt Jobs

AIIMS CRE Admit Card 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यदि आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा।

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 4,591 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में असिस्टेंट इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स, प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और फार्मासिस्ट सहित कई अन्य पद शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया
एम्स सीआरई परीक्षा के तहत चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
लिखित परीक्षा: इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें से प्रत्येक 4 अंकों का होगा।
कौशल परीक्षण: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड
यदि आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • भर्ती अनुभाग खोलें – होमपेज पर “भर्ती” (Recruitment) सेक्शन ढूंढें।
  • अब कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (AIIMS CRE 2025) के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
     

Similar News