AIIMS Recruitment 2024: एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट की निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

AIIMS Bathinda Recruitment 2024: इस पद के लिए उम्मीदवारों का एमडी/ एमएस/ डीएनबी पास होना आवश्यक है। वहीं, इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Updated On 2024-08-26 15:34:00 IST
AIIMS Recruitment 2024

AIIMS Bathinda Recruitment 2024: एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार  https://aiimsbathinda.edu.in/Recruitment.aspx पर जाकर Apply कर सकते हैं। या ऑफलाइन फॉर्म भर कर पते पर भेज सकते हैं ।

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1080 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 590 रुपये का भुगतान करना होगा। 

योग्यता और आयु सीमा 
बता दें, इस पद के लिए उम्मीदवारों का एमडी/ एमएस/ डीएनबी पास होना आवश्यक है। वहीं, इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार को भरे हुए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा। 
  • अब ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते "रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब" पर भेज दें। 
  • आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा।

Similar News