Territorial Army Officer Vacancy: टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर भर्ती पर आवेदन शुरू; ऐसे करें अप्लाई

भारतीय सेना ने Territorial Army (टेरिटोरियल आर्मी) में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Updated On 2025-05-12 17:04:00 IST

Territorial Army Officer Vacancy: देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! भारतीय सेना ने Territorial Army (टेरिटोरियल आर्मी) में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती खास उन लोगों के लिए है, जो अपनी सामान्य नौकरी या व्यवसाय के साथ-साथ सेना की सेवा भी करना चाहते हैं। टेरिटोरियल आर्मी एक स्वैच्छिक सेवा है, जो आपको एक आम नागरिक रहते हुए भारतीय सेना का हिस्सा बनने का गर्व देती है।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 18 पद पुरुषों और 1 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून 2025 तक jointerritorialarmy.gov.in या indianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड:

उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसके साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है।

टेरिटोरियल आर्मी क्या है?

1948 में स्थापित टेरिटोरियल आर्मी को भारतीय सेना की सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस कहा जाता है। यह एक पूर्णकालिक नौकरी नहीं है, बल्कि जरूरत के समय सेवा देने का अवसर है। इसने 1962, 1965, 1971 और 1999 के करगिल युद्ध जैसे अहम अभियानों में हिस्सा लिया है।

वेतनमान और सुविधाएं:

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा, साथ ही 15,500 रुपए का मिलिट्री सर्विस पे भी मिलेगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को राशन, मेडिकल सुविधा, आर्मी कैंटीन, सरकारी आवास, यात्रा भत्ता और लीव एनकैशमेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Similar News