AIIMS INICET 2025 Admit Card: एम्स आईएनआईसीईटी का प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगी परीक्षा

AIIMS INICET 2025 Admit Card: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज, 10 मई 2025 को INICET 2025 (Institute of National Importance Combined Entrance Test) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Updated On 2025-05-10 17:29:00 IST

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025

AIIMS INICET 2025 Admit Card: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज, 10 मई 2025 को INICET 2025 (Institute of National Importance Combined Entrance Test) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे aiimsexams.ac.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन 17 मई 2025, शनिवार को किया जाएगा, ऐसे में उम्मीदवारों के पास तैयारी और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। इसलिए सलाह दी जाती है कि बिना देर किए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें मौजूद सभी जानकारियों जैसे – नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा समय – को अच्छे से जांच लें।

ऐसे करें एम्स INICET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड:

  1. AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘शैक्षणिक पाठ्यक्रम (Academic Courses)’ अनुभाग पर क्लिक करें।
  3. ‘एम्स INICET जुलाई 2025’ लिंक को चुनें।
  4. अपनी लॉगिन डिटेल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें।
  5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा – उस पर क्लिक करें।
  6. भविष्य की जरूरतों के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर संभालकर रखें।

Similar News