CBSE Recruitment Result 2025: अधीक्षक-जूनियर सहायक का रिजल्ट जारी, अब होगा स्किल टेस्ट, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
CBSE Recruitment Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधीक्षक (Superintendent) और जूनियर सहायक (Junior Assistant) पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
Rajasthan HC Recruitment
CBSE Recruitment Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधीक्षक (Superintendent) और जूनियर सहायक (Junior Assistant) पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अब चयनित उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा और कितने पद हैं खाली?
यह परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा OMR आधारित ऑफलाइन मोड में कराई गई थी। इनमें से 142 पद अधीक्षक और 70 पद जूनियर सहायक के लिए निर्धारित हैं।
इतना मिलेगा वेतन!
- जूनियर सहायक (Junior Assistant): 19,900 रुपए से 63,200 (Level-2) रुपए
- अधीक्षक (Superintendent): रुपए 35,400 से रुपए 1,12,400 (Level-6) रुपए
अब आगे क्या? जानिए चरण दर चरण प्रक्रिया
जूनियर सहायक – टाइपिंग स्किल टेस्ट जरूरी:
जिन उम्मीदवारों ने इस पद की लिखित परीक्षा पास की है, उन्हें अब कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट देना होगा। इसमें अंग्रेज़ी में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति आवश्यक है। बिना इस टेस्ट को पास किए, आगे नहीं बढ़ा जा सकेगा।
अधीक्षक – टियर-2 वर्णनात्मक परीक्षा:
Superintendent पद के उम्मीदवारों को अब टियर-2 में वर्णनात्मक परीक्षा देनी होगी, जिसमें निबंध, पत्र लेखन और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े प्रश्न होंगे। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है।
दस्तावेज़ सत्यापन – आखिरी लेकिन अहम चरण:
जो भी उम्मीदवार इन सभी चरणों में सफल होंगे, उन्हें ओरिजिनल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आपकी शैक्षणिक योग्यता, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), अनुभव आदि की जांच की जाएगी।