आ गई Bigg Boss 19 की पहली झलक!: इस दिन से शुरू होगा सलमान खान का शो; देखें Promo

'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें शो का नया लोगो भी सामने आया है। इस प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। जानिए कब से होगा शुरू...

Updated On 2025-07-25 18:19:00 IST

'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो जारी

Bigg Boss 19 first look out: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। इस मोस्ट अवेटेड सीजन का प्रोमो जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया गया है, जिसमें ‘बिग बॉस 19’ के नए सीजन का लोगो भी लॉन्च किया गया है। सलमान खान के शो में वापसी के संकेत भी इस टीज़र में देखने को मिले हैं।

प्रोमो में दिखा नया लोगो
इस प्रोमो को जियो हॉटस्टार ने जारी किया है जिसके कैप्शन लिखा है, “काउंटडाउन हो गया है शुरू, तहलका होगा अनलॉक! जुड़े रहें!" प्रोमो में जो नया लोगो पेश किया गया है, उसमें रंग-बिरंगी आंख को दर्शाया गया है। प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, यह आंख इस सीज़न के ड्रामा, संघर्ष और एंटरटेनमेंट के कई शेड्स को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें- नई फिल्म में रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की जमेगी तिकड़ी, जानिए क्या है खास

सलमान की वापसी, लेकिन होगा बदलाव
हालांकि चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से सलमान खान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शुरुआत सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हालांकि शो के पहले तीन महीनों के बाद, फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम भी होस्टिंग की कमान संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE रेसलर Hulk Hogan का निधन: वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने चाइल्डहुड हीरो को किया याद

कब शुरू होगा 'बिग बॉस 19'?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 29-30 अगस्त के वीकेंड पर किया जाएगा। सबसे पहले यह शो JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा, इसके बाद कलर्स चैनल पर प्रसारण होगा। हर एपिसोड OTT पर पहले रिलीज़ किया जाएगा।

कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?
इस सीज़न में 15 मुख्य कंटेस्टेंट्स के अलावा 3-5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ की भी योजना है। अब तक 20 से अधिक सेलेब्रिटीज़ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी नाम की पुष्टि नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News