New Movie: नई फिल्म में रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की जमेगी तिकड़ी, जानिए क्या है खास
रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक जल्द सामने आएगा।
रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की नई फिल्म का जल्द ऐलान होगा।
New Movie: रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल जल्द ही एक नई फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। तीनों कलाकार पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक का खुलासा अगले हफ्ते किया जा सकता है।
नई कास्ट से बढ़ा उत्साह
एक फिल्मी सूत्र के अनुसार, “रणवीर, श्रीलीला और बॉबी देओल की यह जोड़ी दिन-ब-दिन और दिलचस्प होती जा रही है। फैंस के लिए यह प्रोजेक्ट किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। फिल्म का नाम और पहला लुक जल्द ही सामने आएगा।”
ये भी पढ़ें- थिएटर में पवन कल्याण के फैंस का हंगामा: 'हरी हर वीरा मल्लू' की स्क्रीनिंग में करने लगे गदर; Video Viral
इस फिल्म को लेकर चर्चाएं तब शुरू हुईं जब रणवीर सिंह को महबूब स्टूडियो में देखा गया। इसके बाद बॉबी देओल और श्रीलीला की मौजूदगी ने अफवाहों को और हवा दी। अब इस बड़े बजट के प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
तीनों सितारों का दमदार अंदाज
इस फिल्म में एक ओर होगी रणवीर सिंह का एनर्जेटिक और वर्सेटाइल एक्टिंग, दूसरी ओर श्रीलीला की ताजगी और स्क्रीन प्रेज़ेंस, और तीसरी ओर बॉबी देओल की प्रभावशाली मौजूदगी, यानी यह फिल्म एक पावर-पैक्ड एंटरटेनमेंट का वादा कर रही है।
ये भी पढ़ें- 'कपड़े उतार दो, रिझाओ...': जॉनी लीवर की बेटी के साथ हुई गंदी हरकत, किया चौंकाने वाला खुलासा
सितारों के आगामी प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह के पास पहले से ही ‘धुरंधर’ और ‘डॉन 3’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं श्रीलीला, अनुराग बसु की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। वहीं बॉबी देओल हाल ही में साउथ फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' में नजर आ रहे हैं।