'कपड़े उतार दो, रिझाओ...': जॉनी लीवर की बेटी के साथ हुई गंदी हरकत, किया चौंकाने वाला खुलासा

जैमी लीवर ने कास्टिंग काउच का किया खुलासा
X

जैमी लीवर ने कास्टिंग काउच का किया खुलासा

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह इसका शिकार हुई थीं और उनसे कपड़े उतारने को कहा गया था।

Jamie Lever: मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और जानी-मानी कॉमेडियन एक्ट्रेस जैमी लीवर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जैमी ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में उन्हें एक ऑडिशन के दौरान कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। ये ऑडिशन वीडियो कॉल पर था जिसमें उनसे स्ट्रिप करने (कपड़े उतारने) को कहा गया था। उन्होंने इस डरावने पल को याद कर किस्सा सुनाया है।

'इंटरनेशनल प्रोजेक्ट' के नाम पर बुलाया

जैमी ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह घटना उस वक्त की है जब उनके पास कोई मैनेजर नहीं था और उनका पर्सनल नंबर सीधे कास्टिंग एजेंट्स के पास पहुंच चुका था। एक दिन उन्हें एक फोन आया जिसमें उन्हें बताया गया कि यह एक बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन है और डायरेक्टर से वीडियो कॉल पर बातचीत होगी।


ये भी पढ़ें- 'उसे जेल होनी चाहिए': जान्हवी कपूर ने रिसेप्शनिस्ट को पीटने वाले शख्स पर निकाली भड़ास; Video

वीडियो कॉल पर की डिमांड

कॉल पर उन्हें बताया गया कि उन्हें स्क्रिप्ट नहीं दी जाएगी और ऑडिशन में ही उन्हें इम्प्रोवाइज करना होगा। जैमी जब कॉल में शामिल हुईं तो सामने वाले शख्स ने वीडियो बंद रखा और कहा कि वह ट्रैवल कर रहे हैं इसलिए कैमरा ऑन नहीं कर सकते। बाद में उस शख्स ने बताया कि यह एक बोल्ड रोल है और उन्हें यह दिखाना है कि वह एक 50 साल के व्यक्ति को रिझा रही हैं।

जैमी ने बताया...
"उन्होंने कहा कि तुम्हारे सामने एक 50 साल का आदमी है, और तुम उसे रिझा रही हो, आखिर में एक इंटिमेट सीन है। फिर उन्होंने कहा कि अगर तुम स्ट्रिप करना चाहो, कुछ बोलना चाहो या कुछ और करना चाहो तो फ्री हो।"

इस पर जैमी ने साफ मना करते हुए कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट चाहिए और वह इस तरह का एक्ट नहीं कर सकतीं।

“मैंने कहा कि सर, मैं इस तरह के वीडियो कॉल पर स्ट्रिप करने के लिए कंफर्टेबल नहीं हूं, और मुझे इस बारे में पहले नहीं बताया गया था। फिर मैंने तुरंत कॉल काट दी।”

इस घटना के बाद जैमी को यह लगा कि यह एक स्कैम हो सकता था। अगर वह उस कॉल में कुछ करतीं, तो हो सकता था कि वह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है उनके पिता जॉनी लिवर की पहचान का भी गलत इस्तेमाल किया जाता।


ये भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah: हनी सिंह से फिर भिड़े बादशाह, गाने के 'क्रेडिट' को लेकर किया ट्रोल

वर्क फ्रंट पर जैमी लिवर
जैमी लीवर ने 2015 में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 4, भूत पुलिस, यात्रियों और क्रैक जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह स्टैंड-अप कॉमेडी और सोशल मीडिया पर अपने मज़ेदार वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story