Lara Dutta: लारा दत्ता का ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक, पति महेश के साथ दिए खूबसूरत पोज
Lara Dutta: एक्ट्रेस लारा दत्ता ने पति महेश भूपति संग एक समारोह के दौरान खूबसूरत पोज दिए। उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर सभी को दीवाना बना दिया।
लारा दत्ता और महेश भूपति का खूबसूरत लुक (Image: larabhupathi)
Lara Dutta: सर्दियों की हल्की शाम, चमकती रोशनियां और सितारों की मौजूदगी, ऐसे माहौल में जब कोई अभिनेत्री अपनी शालीनता और सादगी के साथ सबका दिल जीत ले, तो वह पल खास बन जाता है। हाल ही में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब लारा दत्ता अपने पति महेश भूपति के साथ एक विशेष आयोजन में पहुंचीं। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरों को शेयर किया गया था। जिसमें दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे।
इस आयोजन में लारा दत्ता ने काले रंग की एक बेहद सुंदर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। यह पहनावा देखने में सरल था, लेकिन इसकी बनावट और लारा के आत्मविश्वास ने इसे खास बना दिया।
महेश भूपति के साथ आईं नजर
दरअसल, लारा दत्ता और महेश भूपति एक विशेष विद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। यह विद्यालय नारायण समूह द्वारा स्थापित किया गया है। इस अवसर पर दोनों ने मिलकर तस्वीरें भी लीं, जहां लारा की उपस्थिति और महेश कीमुस्कान देखकर लग रहा था कि, यह जोड़ी अब भी उतनी ही खूबसूरत है, जितनी पहले थी।
लारा और महेश की शादी कब हुई थी
लारा और महेश ने साल 2010 में सगाई की थी। इसके एक साल बाद दोनों ने मुंबई में विवाह किया था। वहीं 2012 में लारा ने अपनी पुत्री साइरा को जन्म दिया, जिसने उनकी पारिवारिक जिंदगी को और भी पूर्ण बना दिया।
लारा का फिल्मी जगत में कैसा रहा सफर
लारा दत्ता का नाम भारतीय सुंदरी प्रतियोगिताओं के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। साल 2000 में उन्होंने विश्व सुंदरी प्रतियोगिता का खिताब जीता था। इसके बाद फिल्मी सफर की बात करें तो लारा ने 2003 में फिल्म अंदाज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई मनोरंजक और सफल फिल्मों में काम किया, जैसे डॉन २, मस्ती, नो एंट्री, भागमभाग, पार्टनर।
लंबे समय के बाद ओटीटी पर वापसी
कुछ समय के अंतराल के बाद लारा दत्ता फिर से अभिनय जगत में लौट आईं। उन्होंने ब्रिटिश धारावाहिक बीचम हाउस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसके बाद फिल्म बेल बॉटम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का प्रभावशाली चित्रण भी किया। उनके इस अभिनय की खूब सराहना हुई।
एक्ट्रेस लारा दत्ता का हालिया रूप एक बार फिर बताता है कि असली सुंदरता चेहरे या पोशाक में नहीं, बल्कि उस आत्मविश्वास में है जिससे आप स्वयं को प्रस्तुत करते हैं। उनका संतुलित अंदाज, सहज मुस्कान और सादगी भरा फैशन लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।