2016 Trend: अमिताभ बच्चन के घर जाकर विजय वर्मा ने ‘गोल्डन टॉयलेट’ के साथ ली सेल्फी, 10 साल पुरानी यादें कीं ताजा
एक्टर विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर 2016 की थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं, जिसमें अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और दिवंगत इरफान खान के साथ उनकी खास यादें शामिल हैं। अभिनेता ने बिग बी के टॉयलेट रूम की तस्वीरें भी शेयर की जो काफी वायरल हो रही है।
विजय वर्मा 2016 की थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। (Photo- Instagram)
Vijay Varma: अभिनेता विजय वर्मा ने फैंस को एक खास थ्रोबैक ट्रीट दी। उन्होंने साल 2016 की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और इसे अपनी ज़िंदगी का “माइलस्टोन ईयर” बताया। इन तस्वीरों में एक फोटो ने खास तौर पर सबका ध्यान खींचा, जिसमें विजय अमिताभ बच्चन के घर के अंदर ली गई एक मज़ेदार सेल्फी में नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में ‘गोल्डन टॉयलेट’ दिखाई दे रहा है।
2016 ट्रेंड में शामिल हुए विजय
तस्वीरों के साथ विजय ने एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने 2016 को अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन का टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने लिखा कि इसी साल उन्हें अमिताभ बच्चन और निर्देशक शूजित सरकार के साथ फिल्म पिंक में काम करने का मौका मिला। विजय ने इस अनुभव को अपने करियर की नींव रखने वाला बताया। इसके बाद अमिताभ बच्चन के घर के अंदर बने बाथरूम की एक तस्वीर भी शेय की जिसमें विजय गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
विजय की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। लोग उनके पोस्ट पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में विजय की अमिताभ बच्चन के साथ एक पार्टी की फोटो, क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात, और दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ एक तस्वीर भी शामिल है, जो लंबे समय से उनके सबसे बड़े इन्सपिरेशन रहे हैं।
पुरानी यादें कीं ताजा
अपने पोस्ट में उन्होंने कई यादगार लम्हों का जिक्र किया- जैसे जिम में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ समय बिताना, अपने आदर्श इरफान खान से मुलाकात, और तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा में विद्युत जामवाल और अमित साध के साथ काम करना।
विजय ने यह भी याद किया कि उसी साल उन्होंने नैना बावरे म्यूजिक वीडियो में काम किया और हल्की-फुल्की लोकप्रियता का स्वाद चखा। उन्होंने लिखा कि उस वक्त वह सेट पर खूब मस्ती करते थे, लेकिन साथ ही अभिनय की बारीकियां भी सीख रहे थे।
वर्क फ्रंट पर विजय वर्मा
काम की बात करें तो विजय वर्मा हाल ही में फिल्म गुस्ताख इश्क में नजर आए थे, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में थे। यह फिल्म मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत बनी थी।