Farah Khan Movies: फराह खान ने किया डायरेक्टोरियल कमबैक का ऐलान, बोलीं-'शाहरुख खान के साथ ही बनाउंगी अगली फिल्म'

कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर डायरेक्टोरियल कमबैक करने की पुष्टि की है। उन्होंने साफ कहा कि वह अगली फिल्म केवल शाहरुख खान के साथ ही बनाएंगी।

Updated On 2026-01-20 15:50:00 IST

फराह खान ने अपनी अगली फिल्म शाहरुख खान ने साथ बनाने का ऐलान किया है।

Farah Khan Movies: कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बनीं फराह खान कि डायरेक्टेड फिल्में लोगों की दिलों पर राज करती हैं। चाहे वो 'मैं हूं ना' हो, 'ओम शांति ओम', 'तीस मार खान' या 'हैप्पी न्यू ईयर' हो, उनकी डायरेक्ट की गई ये फिल्में अपने स्टाइलिश और मसालेदार बॉलीवुड एंटरटेनर के लिए जानी जाती हैं। उनके फैंस लंबे समय से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, और अब उन्होंने अपनी डायरेक्टोरियल वापसी की खबर दी है।

हाल ही में फराह खान टीवी एक्टर नकुल मेहता के घर अपनी फूड शो के लिए पहुंचीं। बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही फिल्म डायरेक्ट करने की योजना बना रही हैं। फराह ने कहा कि अगर वह फिल्म बनाती हैं, तो वह केवल शाहरुख खान के साथ ही होगी।

फराह ने अपनी अगली फिल्म का किया ऐलान

नकुल ने फराह से पूछा कि उनके पुराने फिल्म जॉनर को फैंस बहुत मिस कर रहे हैं। इस पर फराह ने हंसते हुए कहा, "अभी बनाऊंगी मैं! अभी बच्चे कॉलेज चले जाएंगे न, फिर बनाऊंगी! इंटरनेट पर तो एक पूरी पेटिशन भी है 'वापस आओ फराह खान', तो मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। इस साल के अंत तक मैं शुरू करूंगी।"

हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वह यूट्यूब चैनल छोड़ने वाली नहीं हैं, क्योंकि यह उनके बच्चों की फीस भरने में मदद करता है। जब नकुल ने कहा कि यूट्यूब उनकी फिल्म का को-प्रोड्यूसर बन सकता है, तो फराह ने साफ कर दिया कि अगर फिल्म बनेगी तो केवल शाहरुख खान के साथ ही बनेगी। उन्होंने कहा, "अगर मैं फिल्म बनाती हूं, तो शाहरुख के साथ ही बनाउंगी! वरना मैं यूट्यूब करती रहूंगी।"

Full View

फराह खान की फिल्मों का सफर

फराह खान की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली रहीं। 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, जबकि 'तीस मार खान' को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। फराह ने यह भी बताया कि 'तीस मार खान' अब जेन-Z के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है और अक्षय खन्ना की वजह से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है।


Tags:    

Similar News

अक्षय कुमार की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट: हादसे में ऑटो ड्राइवर घायल, मांगा मुआवज़ा; सामने आया Video