Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ ने 'ब्रेक' लेने के ऐलान पर दी सफाई, रोहनप्रीत से तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब
रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की पोस्ट के बाद नेहा कक्कड़ के तलाक की अफवाहें तेज़ हो गईं, जिस पर अब सिंगर ने खुलकर सफाई दी है। जानें नेहा कक्कड़ ने क्या कहा।
Neha Kakkar | Instagram
Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया जिससे तरह-तरह की अफवाहें पनप गईं। इंस्टाग्राम पर “रिश्तों, जिम्मेदारियों और काम से ब्रेक” लेने की बात कहने के बाद नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अटकलें तेज़ हो गई थीं। अब नेहा ने इन अफवाहों को गलत बताते हुए साफ किया है कि उनके पति और परिवार को बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है।
नेहा ने दी सफाई
नेहा ने सोमवार को एक लंबा स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने लिखा, "प्लीज़ मेरे मासूम पति और मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो। वे दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं और मैं आज जो कुछ भी हूं, उनके सपोर्ट की वजह से हूं।"
नेहा ने आगे कहा, “मीडिया वाले बहुत अच्छे से जानते हैं कि ‘राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है’। सबक मिल गया”। अब से मैं अपनी निजी ज़िंदगी पर बात नहीं करूंगी। बहुत ज़्यादा इमोशनल होना इस दुनिया में मुश्किल है। मेरे सभी चाहने वालों का शुक्रिया। चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाकेदार वापसी करूंगी।”
नेहा ने रिश्तों से ब्रेक लेने का किया ऐलान
सोमवार को नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने हर चीज़ से ब्रेक लेने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने पैपराजी से उन्हें शूट न करने की भी अपील की थी। हालांकि, ये स्टोरीज़ कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी गईं, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो चुका था।
नेहा कक्कड़ के बारे में
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी साल 2020 में हुई थी और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। नेहा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका हैं और ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मोरनी बांके’ जैसे कई हिट गानों के लिए पहचानी जाती हैं। इसके अलावा वह म्यूज़िक रियलिटी शोज़ में जज के तौर पर भी नज़र आती हैं।