शाहरुख खान की कार के पीछे पड़ी फैन: सिर्फ 'हाय' कहने के लिए सड़क पर दौड़ाया ऑटो; Video viral
शाहरुख खान की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे ही एक फैन की दीवानगी देखने को मिली, जब वह मुंबई की सड़कों पर ऑटो से सुपरस्टार की रोल्स रॉयस कार का पीछा करने लगा वो भी सिर्फ एक ‘हाय’ कहने के लिए। देखिए वायरल वीडियो।
शाहरुख खान आगामी फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे।
Shahrukh Khan Fan Video: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। देश ही नहीं, दुनिया भर में उनके चाहने वाले हर मौके पर अपना प्यार जाहिर करते नजर आते हैं। अब मुंबई की सड़कों से सामने आया एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख के जबरा फैंस उन्हें सिर्फ ‘हाय’ कहने के लिए ऑटो रिक्शा में उनका पीछा करते दिखाई दे रहे हैं।
ऑटो में बैठकर किया शाहरुख की कार का पीछा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने दोस्त के साथ ऑटो में बैठकर शाहरुख खान की लग्ज़री रोल्स रॉयस कार के पीछे-पीछे चलते हैं। वीडियो में महिला ऑटो ड्राइवर से कहती सुनाई देती है, “थोड़ा आगे लो… मैं शाहरुख को ‘हाय’ करूंगी। गाड़ी उनके बिल्कुल बगल में रखना। मैं ये किसी के लिए नहीं करती।” इसके बाद वह मज़ाकिया अंदाज़ में कहती है, “मेरे पापा कलेक्टर हैं,” वहीं युवक ड्राइवर को बताता है कि वे दिल्ली से आए हैं।
जैसे-जैसे ऑटो शाहरुख की गाड़ी के करीब पहुंचता है, फैंस उनकी सिक्योरिटी टीम की गाड़ी भी कैमरे में कैद कर लेते हैं। आखिरकार, ऑटो शाहरुख की रोल्स रॉयस के ठीक बगल में पहुंच जाता है और दोनों जोर से ‘हाय शाहरुख’ चिल्लाते हैं। हालांकि, कार की खिड़कियों पर काले पर्दे लगे होने की वजह से उन्हें शाहरुख की झलक नहीं मिल पाती।
यह वीडियो खुद फैंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं तेरा हाय रे जबरा ओए रे जबरा FAN हो गया”।
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसा रहा है। यूज़र्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, “रोल्स रॉयस पर फोकस करने वाला बंदा, कल्चर वाला इंसान है।” वहीं दूसरे ने कहा, “इनकी एनर्जी कमाल की है।” कई लोगों ने फैंस के जुनून और मासूमियत की तारीफ भी की।
शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म की पहली झलक उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर शेयर की थी, जिसमें वह सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आए थे। शाहरुख ने इस किरदार को अब तक का सबसे डार्क रोल बताया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी। किंग में दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे।