Love & War की रिलीज पर आया बड़ा अपडेट: 2026 या 2027, किस दिन आएगी आलिया-रणबीर-विक्की की फिल्म? जानिए

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही 'लव एंड वॉर' की रिलीज टलने की खबरों से फैंस निराश हो गए थे। लेकिन अब इसपर बड़ी खबर साने आई है। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी।

Updated On 2026-01-19 13:20:00 IST

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे।

Love & War release date: साल 2026 की शुरुआत होते ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इसी बीच बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'लव एंड वॉर' को लेकर खबरें आईं कि इसकी रिलीज डेट टल गई है और ये 2027 में रिलीज होगी। लेकिन इन खबरों पर अब बड़ी अपडेट सामने आई है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही ये फिल्म में 2027 में नहीं बल्कि इसी साल 2026 में रिलीज होगी।

इस वजह से पोस्टपोन हुई रिलीज 

लव एंड वॉर में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े सूत्र ने लव एंड वॉर की 2027 रिलीज़ की खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि फिल्म 2026 में ही रिलीज़ होगी। सूत्र ने कहा, संजय लीला भंसाली हाल ही में फिल्म का एक गाना शूट कर चुके हैं और साथ ही फिल्म के ज़्यादातर अहम सीन पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।

गानों की शूटिंग हुई पूरी

फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक, फिल्म का पहला गाना 20 जनवरी से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट होगा, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एक साथ नजर आएंगे। कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे और यह हाई-एनर्जी ट्रैक भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल में होगा। इसके अलावा, दूसरा गाना फरवरी में श्यामक डावर की कोरियोग्राफी में शूट किया जाएगा, जो पहले से भी बड़ा और एक्सपेरिमेंटल होगा। यह गाना वॉर पीरियड में चल रहे लव ट्रायंगल की इमोशनल फील को और मजबूती देगा। फिल्म के इन म्यूज़िकल ट्रैक्स को देखते हुए इसे 2026 का एक बड़ा सिनेमैटिक इवेंट माना जा रहा है।

फिल्म पोस्टपोन होने की खबरें गलत

सोमवार को खबरें सामने आईं कि लव एंड वॉर की रिलीज आगे बढ़कर 2027 कर दी गई है। इसकी वजह फिल्म में बड़े पैमाने पर फिल्माए गए एरियल एक्शन सीक्वेंस हैं और तीनों स्टार्स की डेट्स बताई गई। इसके अलावा कलाकारों की डेट्स और अन्य फिल्मों का शेड्यूल भी इस फैसले में अहम भूमिका निभा रहा है। रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण: पार्ट वन' नवंबर 2026 में रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में एक ही साल में रणबीर की दो बड़ी फिल्मों को रिलीज़ करना मेकर्स के लिए सही नहीं माना जा रहा।

फिल्म के बारे में

लव एंड वॉर की कहानी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। विक्की और रणबीर इस पीरियड रोमांटिक ड्रामा में वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। सेट से लीक हुई तस्वीरों से फिल्म की पृष्ठभूमि 1960 के दशक की लग रही है। कहानी के बारे में अभी जानकारी गुप्त रखी गई है।

यह फिल्म रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की 'सांवरिया' के बाद दूसरी पार्टनरशिप होगी, वहीं आलिया भट्ट ने भंसाली के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम किया था। विक्की कौशल पहली बार भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही, यह फिल्म विक्की और रणबीर को 'संजू' के बाद फिर से एक साथ लाएगी, जबकि विक्की और आलिया इससे पहले 'राज़ी' में नजर आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News

काला जादू की वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत!: पति पराग त्यागी का चौंकाने वाला दावा, बोले- '2 बार महसूस हुआ...'

कंगना रनौत ने AR रहमान पर जताई नाराजगी: बोलीं- 'मुझसे मिलने से मना कर दिया'; भेदभाव के लगाए गंभीर आरोप