'मेरे खिलाफ सोची समझी साजिश...': गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग अनबन की खबरों पर दिया बड़ा बयान
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग चल रही अनबन की अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी है। गोविंदा ने हालिया बयान दिया कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश हो सकती है जिसमें उनके करीबी लोग शामिल हैं।
गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग अनबन की खबरों पर दिया जवाब
Govinda news: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सुनीता आहूजा के हालिया बयानों से साफ झलक मिलती है कि गोविंदा के साथ उनके रिश्ते अनबन की स्थित पैदा कर रहे हैं। ऐसे में महीनों से चल रही इन अफवाहों के बीच अब गोविंदा ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। अभिनेता ने कहा कि उनके 'कुछ करीबी लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं'।
'सोची समझी साजिश...'
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि जब इंसान बोलता नहीं है तो वह या तो कमजोर नजर आता है या फिर उसे ही समस्या मान लिया जाता है। इसी कारण उन्होंने अब अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा- "कभी-कभी परिवार किसी की सोची-समझी साजिश का शिकार हो जाता है और अलगाव की स्थिति पैदा हो जाती है... मुझे बताया गया था कि ऐसी स्थिति में मेरे परिवार का इस्तेमाल किया जाएगा और मुझे समाज से अलग कर दिया जाएगा...
...मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिला और मैंने कई फिल्में छोड़ भी दीं... मेरी पत्नी चिंतित है कि इस तरह घर कैसे चलेगा... जब पॉपुलैरिटी एक सीमा से अधिक हो जाती है, तो कई लोग घबरा जाते हैं, यहां तक कि अप्रत्याशित लोग भी... मैंने एक वरिष्ठ अभिनेता के साथ भी ऐसा होते देखा है... मैं बस अपने बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं..."
'भगवान मुझे इस मुसीबत से बचाए...'
उन्होंने आगे कहा- “यह दौलत और शोहरत किसी को नहीं छोड़ती, और इस तरह की साजिशें हर किसी के साथ नहीं होतीं। मैं एक बहुत मशहूर अभिनेता को जानता हूं जो इसका शिकार हुआ था, और अब मेरी बारी है, हालांकि मैं उनके जितना बड़ा नाम नहीं हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस मुसीबत से बचाएं, और मैं अपने बच्चों की भलाई के लिए भी प्रार्थना करता हूं। बहुत संघर्ष करना पड़ा है।”
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं—बेटी टीना आहूजा, जो फिल्मों में काम कर चुकी हैं, और बेटे यशवर्धन आहूजा, जो जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।