Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का जिम लुक हुआ वायरल, देखें वीडियो

Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु जिम वाले लुक में स्पॉट की गईं हैं। उनका ऑल-ब्लैक आउटफिट बेहतरीन लग रहा है। देखिए पूरा वीडियो

Updated On 2026-01-17 18:00:00 IST

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Image: varindertchawla)

Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु को जिम वाले लुक में स्पॉट किया गया है। लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ ऐसा था कि फैंस की नजरें उनसे हट नहीं पा रही हैं। हालांकि ऑल-ब्लैक आउटफिट सिंपल है, लेकिन उनके फिगर ने फैंस को दीवाना कर दिया है।

मंगलसूत्र ने जोड़ा इमोशनल टच

समांथा के इस जिम लुक की सबसे खास बात रही उनके गले में पहना हुआ छोटा सा मंगलसूत्र, आमतौर पर जिम आउटफिट में इस तरह की ज्वेलरी देखने को नहीं मिलती, लेकिन समांथा ने इसे बेहद खूबसूरती से पहना हुआ है। यह छोटा सा मंगलसूत्र उनके लुक में एक इमोशनल टच जोड़ रहा है, जिसे देखकर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

ब्लैक टोट बैग कैरी किया है

समांथा ने अपने इस जिम लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सनग्लासेस पहने हैं, और काले रंग का टोट बैग भी लिया हुआ है। सनग्लासेस ने जहां उनके लुक को कूल बना दिखाया है, वहीं ब्लैक टोट बैग ने पूरे आउटफिट की सुंदरता बढ़ा दी है। क्योंकि ये बैग उनके जिम वाले आउटफिट से मैच हो रहा है।

समांथा का नो-मेकअप स्टाइल

इस पूरे लुक में सबसे आकर्षक बात यह थी कि समांथा ने मेकअप नहीं किया है। इसके अलावा बालों को खुला रखा है, और नेचुरल ग्लो के साथ फ्रेश नजर आ रहीं हैं। यानी ये कहा जा सकता है कि, उनकी नेचुरल ब्यूटी, और जिम लुक बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

जिम जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट लुक

समांथा रुथ प्रभु का यह जिम लुक उन सभी महिलाओं के लिए है, जो फिटनेस के साथ स्टाइलिश, और हॉट नजर आना चाहती हैं। अगर आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखने रोजाना जिम जाती हैं, तो समांथा रुथ का हॉट लुक ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि इस तरह का स्टाइल जिम जाने के लिए परफेक्ट लगता है, और आपको आराम भी देता है।

Tags:    

Similar News

कंगना रनौत ने AR रहमान पर जताई नाराजगी: बोलीं- 'मुझसे मिलने से मना कर दिया'; भेदभाव के लगाए गंभीर आरोप

सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा- '10 करोड़ दो वरना मिट्टी में गाड़ देंगे'