Big B: 83 की उम्र में अमिताभ बच्चन को है किस बात का अफसोस? बोले- 'काश पहले सीख लिया होता...'
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उम्र और काम को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में कुछ खुलासा किया जिसकी अब चर्चा हो रही है। जानिए बिग बी ने क्या लिखा।
अमिताभ बच्चन (Photo-Instagram)
Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83 की उम्र में भी एक्टिव और इंस्पायरिंग नजर आते हैं। हालांकि उन्हें भी उम्र के इस पड़ाव पर किसी बात का अफसोस है जो वह पूरा नहीं कर सके। दरअसल बिग बी ने हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए जिंदगी और काम को लेकर एक भावुक सोच का जिक्र किया है। अभिनेता बताया कि अपने लंबे करियर के बावजूद उन्हें इस बात का अफसोस है कि अपने काम से जुड़ी कई अहम बातें उन्होंने पहले के वर्षों में नहीं सीखीं।
बिग बी को इस बात की खली कमी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- “हर दिन कुछ न कुछ सीखने को मिलता है... और अफसोस इस बात का है कि जो कुछ सीखने की जरूरत थी, वह कई साल पहले ही सीख लिया जाना चाहिए था... अफसोस और भी ज्यादा इसलिए है क्योंकि जो कुछ अब सीखा जा रहा है, वह तब मौजूद ही नहीं था... और अब सीखने की इच्छा, प्रयास और ऊर्जा समय और उम्र के साथ कम होती जा रही है।”
‘यदि आप अनजान हैं…’
उन्होंने आगे कहा, “आविष्कारों और नई तकनीकियों की गति इतनी तेज़ है कि जब तक आप उन्हें सीखना शुरू करते हैं, तब तक समय बीत चुका होता है। इसलिए आज कई मीटिंग्स से यही निष्कर्ष निकला है कि बुनियादी बातों को ठीक से समझ लें और फिर काम को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली और किसी काबिल को नियुक्त करें, और काम हो जाएगा। यदि आप किसी दिए गए काम से अनजान हैं या उसे पूरा करने के लिए योग्य नहीं हैं, तो कोई बात नहीं। आप उसे स्वीकार करें, फिर उसे अपनी पसंद के विशेषज्ञों को सौंप दें और काम करवा लें। काम स्वीकार किया… विशेषज्ञों को सौंपा… और हो गया…”
अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी काम को करने में पूरी तरह सक्षम नहीं है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इसे स्वीकार करना चाहिए और उस काम के लिए विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिए। उन्होंने आउटसोर्सिंग की संस्कृति को आज के दौर की बड़ी राहत बताया और कहा कि उनके समय में अगर किसी को काम नहीं आता था, तो वह या तो पछताता था या फिर वह काम हो ही नहीं पाता था।
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन की शूटिंग पूरी की है। वहीं फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है और इसमें उनके साथ रजनीकांत, मंजू वारियर, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और अन्य कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।