Malaika Arora: टाइगर प्रिंट वाले स्वेटर में नजर आईं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, देखें वायरल वीडियो

Malaika Arora: फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा टाइगर प्रिंट वाले स्वेटर में नजर आईं हैं। उनका कैजुअल स्टाइल सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है।

Updated On 2026-01-16 20:13:00 IST

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (varindertchawla)

Malaika Arora: फिटनेस क्वीन, और फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा का जिम लुक हो, एयरपोर्ट स्टाइल या फिर कैजुअल आउटिंग, हमेशा अपने शानदार लुक से फैंस को चौका देती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा को एक बेहद सिंपल आउटफिट में स्पॉट किया गया है।

बता दें, मलाइका अरोड़ा का ये कैजुअल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसी वजह से उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो

काले स्वेटर पर बना टाइगर

मलाइका अरोड़ा ने इस बार काले रंग का स्वेटर पहना हुआ है, जिसकी सबसे खास बात उस पर बना हुआ टाइगर प्रिंट है। काले रंग का स्वेटर वैसे भी सर्दियों के लिए बेहतरीन है, और उस पर एनिमल प्रिंट देखने को मिले, तो और भी खूबसूरत लगने लगता है।

सफेद ढीली पैंट पहनी है

काले स्वेटर के साथ मलाइका ने सफेद रंग की ढीली पैंट पहनी हुई है, जिसने उनके पूरे लुक को सुंदर बना दिया है। ढीली पैंट न सिर्फ आजकल ट्रेंड में हैं, बल्कि यह पूरे दिन के लिए कंफर्टेबल भी होती हैं। ब्लैक और व्हाइट का यह कॉम्बिनेशन हमेशा से ही हिट रहा है। इसलिए मलाइका की यह पैंट उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो आराम को भी प्राथमिकता देते हैं।

खुले बालों में दिखी नेचुरल ब्यूटी

मलाइका अरोड़ा ने अपने बालों को खुला रखा है, जो उनके कैजुअल लुक को नेचुरल बना रहा है। बिना किसी हेयरस्टाइल के खुले बाल उनके चेहरे पर बढ़िया लग रहे हैं। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने काले रंग के सनग्लास लगाए हुए हैं। इसके साथ उन्होंने एक बड़ा काला पर्स भी कैरी किया है।

आम महिलाओं के लिए परफेक्ट आउटफिट

मलाइका अरोड़ा का यह लुक खास इसलिए भी है क्योंकि इसे कोई भी महिला आसानी से पहन सकती है। काला स्वेटर, सफेद ढीली पैंट, खुले बाल, यह सब हर किसी की अलमारी में मौजूद हो सकता है। यह लुक कैजुअल मीटिंग, या दोस्तों के साथ कॉफी डेट के लिए एकदम परफेक्ट है।

Tags:    

Similar News

₹30,000 करोड़ संपत्ति विवाद में नया मोड़: प्रिया सचदेव ने कोर्ट में मांगी संजय-करिश्मा कपूर की तलाक की फाइलें