Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ के बड़े ऐलान से घबराए फैंस, बोलीं- 'पता नहीं वापस लौटूंगी या नहीं'; फिर डिलीट किया पोस्ट
नेहा कक्कड़ ने अचानक अपने फैंस को चौंकाते हुए इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह फिलहाल जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक ले रही हैं। हालांकि, यह नोट कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया। इससे फैंस हैरान पह गए।
Neha Kakkar | Instagram
Neha Kakkar news: सिंगर नेहा कक्कड़ ने अचानक अपने फैंस को चौंकाने वाला अपडेट दिया है। नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर घोषणा की कि वह फिलहाल अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा कि वह अभी तय नहीं कर पा रही हैं कि वह लौटेंगी या नहीं। इसके कुछ ही देर बाद ये पोस्ट उन्होंने डिलीट कर दिया।
हाल ही में अपने गाने कैंडी शॉप को लेकर मिली आलोचनाओं और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बीच नेहा का ये कदम उनके फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
नेहा ने ब्रेक लेने का किया ऐलान
सोमवार को नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा: "अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर चीज़ से ब्रेक लेने का समय है। मुझे नहीं पता कि मैं वापस आऊंगी या नहीं। धन्यवाद।"
इसके अलावा, उन्होंने पैपराज़ी और फैंस से भी विनती की कि उन्हें किसी भी तरह से कैमरे में कैप्चर न करें। नेहा ने लिखा: "मैं पैपराज़ी और फैंस से अनुरोध करती हूं कि मुझे बिलकुल भी फिल्म न करें। मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और मुझे दुनिया में स्वतंत्र रूप से जीने दें। कोई कैमरा नहीं, प्लीज! यह कम से कम चीज़ है जो आप मेरी शांति के लिए दे सकते हैं।"
हालांकि, ये स्टोरीज़ कुछ ही मिनटों में उनके अकाउंट से हटा दी गईं।
Candy Shop गाने पर विवाद
इससे कुछ महीने पहले नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ को उनके सॉन्ग कैंडी शॉप के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने गाने को “घटिया” और “अश्लील” करार दिया और दोनों पर K-pop कलाकारों की नकल करने का आरोप लगाया।
नेहा कक्कड़ के बारे में
नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत मात्र चार साल की उम्र में भजनों से की थी। उन्होंने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया और दसवें स्थान पर रही। नेहा ने- आंख मारे, दिलबर-दिलबर, हॉली-हॉली, मोरनी बनके और तमाम हिट गाने गाए हैं।
2025 में नेहा का मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर भावुक होकर रोती नजर आईं। यह घटना तब हुई थी जब वह कथित तौर पर तीन घंटे लेट पहुंचीं और कुछ दर्शकों ने उनका विरोध किया। नेहा ने बाद में आयोजकों पर घटना को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।
नेहा कक्कड़ की शादी 2020 में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से हुई थी। नेहा के एक भाई- टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ हैं। बीते साल सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन व परिवार से रिश्ता खत्म करने का ऐलान भी किया था, हालांकि बाद में वे एक हो गए।