Asin Pics: 10 साल बाद सामने आई एक्ट्रेस असिन की तस्वीर, शादी की सालगिरह पर पति ने दिया सरप्राइज, देखें अनदेखी Photo

लंबे समय बाद अभिनेत्री असिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। उनके पति व माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने शादी के 10 साल पूरे करने पर असिन के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जो अब वायरल हैं।

Updated On 2026-01-19 19:10:00 IST

अभिनेत्री असिन अपते पति राहुल शर्मा के साथ

Asin latest pics:  एक समय बॉलीवुड पर अपनी मासूम मुस्कान और दमदार एक्टिंग से राज करने वाली अभिनेत्री असिन भले ही लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में उनकी खास जगह बनी हुई है। न तो एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर आ रही हैं और न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। ऐसे में इन दिनों इंटरनेट पर असिन के गायब होने की चर्चा भी हो रही है। इसी बीच उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख फैंस हैरान हैं।

असिन और उनके पति व माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर राहुल ने सोशल मीडिया पर असिन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गईं।

असिन के पति ने शेयर की फोटोज

राहुल शर्मा ने अपनी पोस्ट में असिन के साथ शादी के दिन की एक खूबसूरत कैंडिड तस्वीर और एक और निजी फोटो साझा की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बेहद दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा। राहुल ने लिखा- 10 खुशनुमा साल... असिन मेरे जीवन के हर मायने में मेरी अद्भुत को-फाउंडर हैं, और मैं उनके साथ इस सफर में को-स्टार बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं!

मेरी जान, दसवीं सालगिरह मुबारक हो! ईश्वर करे तुम हमारे घर और मेरे दिल को एक तेज़ी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाओ, और मैं तुम्हारे जीवन के हर पल में तुम्हारे साथ रहूं। एक शानदार भविष्य की कामना करते हैं।

इस पोस्ट ने फैंस को काफी भावुक कर दिया और कई लोगों ने इस जोड़ी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं।

शादी के बाद असिन ने छोड़ा बॉलीवुड

गौरतलब है कि असिन और राहुल शर्मा ने जनवरी 2016 में शादी की थी। दोनों की शादी पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से हुई और फिर हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद असिन ने फिल्मों से दूरी बना ली और पूरी तरह अपने परिवार को समय देना शुरू किया। साल 2017 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने आरिन रखा।

अक्षय कुमार की वजह से शुरू हुई असिन-राहुल की लव स्टोरी

दिलचस्प बात यह है कि असिन और राहुल की लव स्टोरी के पीछे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का अहम रोल रहा है। राहुल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि अक्षय कुमार ही दोनों के लिए ‘क्यूपिड’ बने थे। उस वक्त असिन अक्षय के साथ फिल्म हाउसफुल 2 में काम कर रही थीं और माइक्रोमैक्स एशिया कप का स्पॉन्सर था। एक इवेंट के दौरान अक्षय को लगा कि असिन और राहुल के विचार, बैकग्राउंड और मूल्य एक जैसे हैं, और यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई।

Tags:    

Similar News

शाहरुख खान की कार के पीछे पड़ी फैन: सिर्फ 'हाय' कहने के लिए सड़क पर दौड़ाया ऑटो; Video viral

' दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लेकर आए अनोखी लव स्टोरी

काला जादू की वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत!: पति पराग त्यागी का चौंकाने वाला दावा, बोले- '2 बार महसूस हुआ...'

Love & War की रिलीज पर आया बड़ा अपडेट: 2026 या 2027, किस दिन आएगी आलिया-रणबीर-विक्की की फिल्म? जानिए