Kajol All Black Style: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस काजोल का किलर लुक, देखें वीडियो

Kajol All Black Style: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस काजोल का ऑल-ब्लैक स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका सिंपल लुक महिलाओं के लिए परफेक्ट लग रहा हैं।

Updated On 2026-01-20 12:50:00 IST

एक्ट्रेस काजोल (Image: varindertchawla) 

Kajol All Black Style: एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका एयरपोर्ट लुक है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें, इस बार काजोल ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आईं हैं। जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं। इसलिए आप भी एक नजर इस वीडियो पर जरूर डालिए।

एयरपोर्ट पर दिखा काजोल का नया लुक

काजोल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं हैं। इस दौरान काले रंग के आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह लुक कैमरे में कैद होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसके बाद से फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

सनग्लासेस ने बढ़ाया स्वैग

अपने इस आउटफिट के साथ काजोल ने स्टाइलिश सनग्लासेस लगाए हुए हैं। जिसने उनके लुक में स्वैग जोड़ दिया है। वहीं उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए हाथों में घड़ी पहनी है।

काले रंग का बैग लिया है

ऑल-ब्लैक लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए उन्होंने काले रंग का बड़ा सा बैग लिया हुआ है। यह बैग न सिर्फ उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहा है, बल्कि एयरपोर्ट ट्रैवल के लिहाज से बेहद स्टाइलिश भी लग रहा है।

काजोल का हेयरस्टाइल

काजोल ने अपने बालों को पूरी तरह ऊपर की तरफ बांधा हुआ है। उनका हेयरस्टाइल इस काफी सिंपल लग रहा है। बिना किसी तामझाम के यह हेयरस्टाइल एयरपोर्ट लुक के लिए परफेक्ट नजर आ रहा है।

काजोल का फैशन मंत्र

काजोल हमेशा से ही अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह ट्रेंड्स को फॉलो करने के साथ कंफर्ट को भी उतनी ही अहमियत देती हैं। उनका यह एयरपोर्ट लुक उन लोगों के लिए है, जो सिंपल रहना पसंद करते हैं।

क्यों खास है काजोल का लुक?

काजोल का यह ऑल-ब्लैक एयरपोर्ट लुक इसलिए खास है क्योंकि इसमें न जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज है, और चमकने वाले कपड़े हैं। यह लुक बताता है कि सही कलर कॉम्बिनेशन आपको खूबसूरत दिखा सकता है।

Tags:    

Similar News

अक्षय कुमार की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट: हादसे में ऑटो ड्राइवर घायल, मांगा मुआवज़ा; सामने आया Video

शाहरुख खान की कार के पीछे पड़ी फैन: सिर्फ 'हाय' कहने के लिए सड़क पर दौड़ाया ऑटो; Video viral