Atlee Wife: दूसरी बार पिता बनेंगे 'जवान' डायरेक्टर एटली कुमार, पत्नी ने दिखाई मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें
फिल्ममेकर एटली एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। एटली और उनकी पत्नी प्रिया एटली ने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने बेटे और पालतू कुत्तों के साथ फैमिली फोटोशूट की तस्वीरें साझा कीं।
फिल्ममेकर एटली और उनकी पत्नी प्रिया एटली ने दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी। (Photo-Instagram)
Atlee Wife Pregnancy: शाहरुख खान की बल्कबस्टर फिल्म जवान बनाने वाले फिल्ममेकर एटली के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एटली और उनकी पत्नी व प्रोड्यूसर प्रिया एटली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। डायरेक्टर ने पत्नी प्रिया की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर देते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं।
इस पोस्ट में उनके बढ़ते परिवार की झलक भी दिखाई दी, जिसमें उनका बेटा मीयर और परिवार के पालतू डॉग्स भी शामिल हैं। इस ऐलान के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
मैटरनिटी फोटोशूट में दिखाया बेबी बंप
एटली और प्रिया ने इस खुशखबरी को खूबसूरती से स्टाइल किए गए फोटोशूट के जरिए साझा किया। तस्वीरों में प्रिया अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं और एटली के प्यार भरे मुस्कान के साथ उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आया। एक फ्रेम में कपल का बेटा मीयर भी नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने अपने पेट डॉग्स की भी झलक दिखाई।
प्रिया ने अपने कैप्शन में सभी के नाम शामिल किए और एक खूबसूरत सा नोट लिखा।
सामंथा और कीर्ति सुरेश ने दी बधाई
इस घोषणा के बाद फैंस और सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाओं से सराबोर कर दिया। सामंथा रुथ प्रभु सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से थीं और उन्होंने लिखा, “बेहद खूबसूरत, बधाई हो मेरी ब्यूटिफुल मम्मा.” वहीं कीर्ति सुरेश ने भी दिल और प्यार के इमोजी के साथ कपल को बधाई दी। कई अन्य इंडस्ट्री सेलेब्स भी कमेंट्स में अपने प्यार और शुभकामनाएं भेजते नजर आए।
शादी और पहली प्रेग्नेंसी
एटली और प्रिया ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी दिसंबर 2022 में साझा की थी, आठ साल बाद शादी के। उनका बेटा मीयर 31 जनवरी 2023 को जन्मा। कपल ने 2014 में शादी की थी, जिसके पहले कई सालों तक डेटिंग की थी।
काम की बात करें तो एटली फिलहाल अपनी अगली बड़ी फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। यह एक हाई-स्केल साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसका टेंटेटिव टाइटल AA22xA6 है, और इसमें अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में होंगे।