Rimi Sen latest Photos: रिमी सेन का सर्जरी से बदल गया पूरा हुलिया, बॉलीवुड छोड़ अब दुबई में कर रहीं ये काम

एक समय बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं रिमी सेन इंडस्ट्री को छोड़कर इन दिनों दुबई में रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनका लुक पूरी तरह बदला हुआ दिखा।

Updated On 2026-01-20 19:10:00 IST

रिमी सेन 2000 दशक के बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं।

Rimi Sen: बॉलीवुड में भले ही रिमी सेन ने चुनिंदा फिल्में की हों, लेकिन 'धूम', 'हंगामा', 'फिर हेरा फेरी' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं। सलमान खान से लेकर आमिर खान तक स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद रिमी ने बॉलीवुड छोड़ दिया था। लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं रिमी अब एक बिल्कुल नए प्रोफेशन में नजर आ रही हैं। वह इन दिनों दुबई में रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनका बदला हुआ लुक देखकर कई लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए।

दुबई में नई शुरुआत

एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने दुबई शिफ्ट होने और रियल एस्टेट से जुड़ने के अपने फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दुबई एक बेहद स्वागत करने वाला शहर है, जहां बड़ी आबादी प्रवासियों की है। रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर उन्होंने बताया कि दुबई में काम एक तय सिस्टम के तहत होता है। यहां डेवलपर्स और एजेंसियों की भूमिका साफ होती है और पूरा बाजार अनुशासन के साथ चलता है। रिमी ने यह भी कहा कि दुबई में प्रॉपर्टी एजेंट्स को फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के बराबर सम्मान दिया जाता है, जबकि भारत में इस पेशे को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है।

वायरल वीडियो में बदला दखा लुक

रिमी के वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं। कुछ लोगों ने प्लास्टिक सर्जरी के कयास लगाए, तो कुछ ने उनकी स्किन और चेहरे में आए बदलाव पर सवाल उठाए।

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सफाई

इन चर्चाओं पर रिमी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट कराया है। रिमी ने कहा कि अगर लोग उनके लुक को देखकर यह मान रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी करवाई है और वह उन्हें अच्छा लग रहा है, तो इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए रिमी ने कहा कि अगर किसी को उनका लुक पसंद नहीं आता, तो वह यह भी बताए कि सुधार कैसे किया जा सकता है, ताकि वह अपने डॉक्टरों से इस पर बात कर सकें।

रिमी ने यह भी बताया कि फिलहाल उन्हें सर्जरी की जरूरत महसूस नहीं होती। उनके अनुसार, अगर कभी फेसलिफ्ट जैसी सर्जरी करानी भी हुई, तो वह 50 की उम्र के बाद इस पर विचार करेंगी। अभी के लिए मौजूदा ट्रीटमेंट उनके लिए काफी हैं।

Tags:    

Similar News

अक्षय कुमार की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट: हादसे में ऑटो ड्राइवर घायल, मांगा मुआवज़ा; सामने आया Video